बड़ी खबर: आगरा से फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने को मंजूरी, लगेंगे पर्यटन को पंख
आगरा, 17 जनवरी। यहां खेरिया एयरपोर्ट से फ्लाइटों की संख्या बढ़ाए जाने की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की त्रिस्तरीय बेंच ने मंजूरी दे दी। इससे पर्यटन उद्योग को पंख लगने की संभावना बढ़ गई है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फ्लाइटों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। फ्लाइटों की संख्या न बढ़ पाने के कारण सिविल टर्मिनल का निर्माण भी रुका हुआ था। दैनिक हिन्दुस्तान के अनुसार, मंगलवार को देश के शीर्ष न्यायालय द्वारा सुनवाई के दौरान फ्लाइटों की संख्या बढ़ाए जाने की अनुमति दे दी गई। इससे सिविल एंक्लेव के निर्माण को शुरू करने में भी तेजी आएगी। साथ ही आगरा से फ्लाइट की संख्या भी बढ़ जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से ताजमहल से 10 किमी दूर नया टर्मिनल बनाने को कहा है। इस टर्मिनल से नई फ्लाइट की इजाजत भी होगी इसके लिए अथॉरिटी को जरूरी पर्यावरण शर्तों को पूरा करना होगा।
वहीं, लैदर पार्क मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहां कि यहां के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा दिया गया था, जबकि पर्यावरण क्लेरियन्स केंद्रीय समिति द्वारा दिया जाना चाहिए था। इस आधार पर इस मामले में आगे की तिथि पर सुनवाई करने के निर्देश दिए गए।
_____________
Post a Comment
0 Comments