बारिश से जनजीवन प्रभावित, अधिकांश स्कूलों में रेनी डे घोषित

आज दिन भर हो सकती है रुक-रुक कर वर्षा
आगरा, 30 जनवरी। जिले में देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
जिले में रविवार को सुबह हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद देर रात से बरसात हो रही है। सुबह-सुबह तेज बारिश होने के चलते कई स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया। वहीं, कुछ स्कूल खुले हैं। अभिभावक स्कूल के मैसेज का इंतजार करते रहे। मैसेज न आने पर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना पड़ा।
आज सोमवार की सुबह पहले हल्की बूंदाबांदी हुई। बादल कड़कड़ाते रहे। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तेज बारिश हुई। फिर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है। बारिश से ताजमहल पर पर्यटकों को मुश्किल हुई। पर्यटक बारिश से बचने को इधर-उधर छिपते दिखे। 
पड़ोसी जनपद मथुरा में भी देर रात से बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री है। मौसम विभाग ने दोपहर 3 बजे तक बारिश होने की संभावना जताई है। मथुरा के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालु छाता लगाकर लाइन में खड़े हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार से मौसम बदल जाएगा। आसमान साफ रहेगा। तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच सकता है।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments