मेट्रो के तीन स्टेशन तैयार, बदल रहा फतेहाबाद रोड का लुक
आगरा, 03 जनवरी। शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा है। मेट्रो के तीन एलिवेटेड स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है और फिनिशिंग की जा रही है। इसके अलावा अंडरग्राउंड स्टेशनों पर भी काम बहुत तेजी से होता दिख रहा है।
शहर में मेट्रो ट्रेन के चलने पर लोगों का सफर काफी आसान होगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा यूं तो लोगों को मेट्रो ट्रेन के जरिए कई तरह की सुविधाएं देने का वादा किया जा रहा है लेकिन पांच ऐसी भी सुविधाएं हैं जो लोगों को बड़ी राहतें देंगी। मेट्रो ट्रेन का सफर शुरू होने से ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी। शहर में जाम सबसे बड़ी समस्या है। शहर का एमजी रोड हो या फिर हाईवे, हर जगह जाम रहना है। मेट्रो ट्रेन चलने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। सड़कों से यातायात का बोझ काफी हद तक कम होगा।
मेट्रो ट्रेन चलने पर लोगों को पार्किंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का दावा है कि लोग जब अपने वाहन से शॉपिंग के लिए जाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें अपने वाहन को पार्क करने के लिए होती है, लेकिन शहर में लोग मेट्रो का सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे और पार्किंग की कोई टेंशन नहीं होगी। शहर के प्रमुख बाजार मेट्रो स्टेशन के नजदीक होंगे।
गौरतलब है कि ताजनगरी में 8379.62 करोड़ की लागत से 29.4 किमी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। ताजमहल के पूर्वी प्रवेश द्वार से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें छह ऐलिवेटिड और सात भूमिगत स्टेशन हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में 14 ऐलिवेटिड स्टेशन होंगे। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्राथमिकता पर कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस प्रायोरिटी कॉरिडोर में तीन ऐलिवेटिड और तीन भूमिगत स्टेशन हैं।
Post a Comment
0 Comments