दादाजी महाराज के अंतिम दर्शनों को पूरे दिन लगा रहा तांता

देश, विदेश से बड़ी संख्या में पहुंच रहे अनुयायी, अंतिम संस्कार कल 27 को
आगरा, 26 जनवरी। राधास्वामी मत के संस्थापक परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज के प्रपौत्र एवं राधास्वामी सतसंग के आदि केन्द्र हजूरी भवन, पीपल मंडी आगरा के पंचम अधिष्ठाता दादा जी महाराज (प्रो. अगम प्रसाद माथुर, पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय) के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं द्वारा सतत पाठ भी किया जा रहा है।
दादाजी महाराज ने बुधवार 25 जनवरी को नश्वर देह त्याग दी थी। उनका पार्थिव शरीर राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा हुआ है। राधास्वामी मत के अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं। सतसंगी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। इसी कारण दादाजी महाराज का अंतिम संस्कार शुक्रवार 27 जनवरी को ताजगंज मोक्षधाम पर किया जाएगा। शवयात्रा हजूरी भवन से सुबह दस बजे शुरू होगी।
दादाजी महाराज का पार्थिव शरीर हजूरी भवन के गुरु भवन में उसी शैया पर है, जहां वे अनुयायियों को विशेष अवसरों पर दर्शन दिया करते थे। समूचा हजूरी भवन अनुयायियों से भरा हुआ है। हजूर महाराज की समाध पर मत्था टेकने वालों की पंक्ति है तो अपने गुरु दादा जी महाराज के अंतिम दर्शन की लालसा है। दादाजी महाराज के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वालों की संख्या करोड़ों में है। देश के हर जिले में राधास्वामी मत के अनुयायी हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु अनुशासनबद्ध हैं। सबके नेत्र सजल हैं। आगरा शहर की तमाम हस्तियां भी दादाजी महाराज को अंतिम प्रणाम करने के लिए पहुंच रही हैं। 
दादाजी महाराज के भ्राता डॉ. सरन प्रसाद माथुर, पुत्र डॉ. अतुल माथुर, भतीजे इंजीनियर विवेक माथुर, इंजीनियर आलोक माथुर, पौत्र सुमिर माथुर, सरल माथुर, सरस माथुर, अधर माथुर, अनहद माथुर आदि सभी शोकमग्न हैं। 
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments