खबरें आगरा की.......

हरीपर्वत के निकट बेकाबू कार ने लोगों को लिया चपेट में
आगरा, 19 जनवरी। संजय प्लेस पानी की टंकी के पास हरीपर्वत की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने पैदल चल रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने कार चालक को बुरी तरह धुन दिया। उसकी कार के शीशे तोड़ दिये। कार चालक नशे में बताया जा रहा था।
घटनाक्रम थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है। बुधवार शाम आठ बजे करीब एक लाल रंग की कार तेज गति से सेंट पीटर्स स्कूल की तरफ जा रही थी। कार ने एमडी जैन स्कूल के सामने पैदल चल रहे चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। उनके मामूली चोटें आईं। राहगीरों ने कार चालक को पानी की टंकी के पास रोक लिया। लोगों ने बताया कि चालक नशे में था। गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। थाना हरीपर्वत के इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित और कार चालक मौके से ही समझौता करके चले गये। 
_______________________
शिल्पग्राम पर गाइड को पुलिस ने पीटा, हड़ताल
आगरा। शहर में जी-20 मेहमानों के आने से पहले पुलिस ने शिल्पग्राम पार्किंग में एक गाइड की पिटाई कर दी। इससे एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन ने हड़ताल कर दी और ताजमहल की दोनों ओर की पार्किंग में ऑफिस को बंद कर धरने पर बैठ गए।
शिल्पग्राम स्थित ऑफिस पर धरने में गाइडों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जी-20 के दौरान गाइडों की सेवाएं देने से इन्कार कर दिया। मामला बढ़ा तो पुलिस और पर्यटन अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का भरोसा देकर धरना खत्म कराया।
आरोप है कि बृहस्पतिवार को शिल्पग्राम में पर्यटक से बात कर रहे गाइड गणेश कुमार ठाकुर के साथ पर्यटन थाने के कांस्टेबल ने दुर्व्यवहार और पिटाई की। साथी गाइडों ने वीडियो बनाया तो तीन पुलिस कांस्टेबलों ने मोबाइल फोन छीन लिए। गणेश के मुंह से खून निकल आया, जिन्हें साथी गाइड अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद गुस्साए गाइडों ने हड़ताल कर दी और शिल्पग्राम में बने गाइड ऑफिस पर धरना दिया।
पर्यटन थाना प्रभारी और एसीपी ताज सुरक्षा से वार्ता की गई, जिसके बाद तीनों गाइड एसोसिएशनों के अध्यक्ष शमशुद्दीन खान, संजय शर्मा व दीपक दान ने जी-20 के दौरान सेवाएं बंद करने की धमकी दी। एसीपी ताज सुरक्षा ने दोषी कांस्टेबल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद गाइडों ने धरना समाप्त किया।
_____________________
रेस्टोरेंट में चल रहा था हुक्का बार, तीन गिरफ्तार
आगरा। महानगर में हुक्का बार की सूचना पर पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को हुक्का बार संचालित होते हुए मिला। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित परिंदा रेस्टोरेंट का है। यहां पुलिस को हुक्का बार संचालित होने की खबरें मिल रही थी। सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को मौके से रेस्टोरेंट में हुक्का, चिलम सहित अन्य सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कमला नगर निवासी अरविंद राणा, सदर निवासी हिमांशु और शाहगंज निवासी कुवेंद्र सिंह शामिल हैं। 
______________________
सदर तहसील में आज नहीं होंगे बैनामे, हड़ताल
आगरा। सदर तहसील में स्टांप वेंडर से 10 लाख रुपये की लूट के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा लुटेरा का कोई सुराग न लगाने से अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों में आक्रोश है। इसको लेकर तहसील सदर बार एसोसिएशन ने 20 जनवरी को सदर तहसील में निबंधन और न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है।
सदर तहसील में 18 जनवरी को स्टांप वेंडर मुश्ताक हुसैन के साथ 10 लाख रुपये की लूट हुई थी। लुटेरा स्टांप वेंडर का रुपये से भरा बैग लूट कर ले गया था। लुटेरे के बैग लेकर भागने की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सदर तहसील में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को लेकर तहसील सदर बार एसोसिएशन ने गुरुवार को बैठक की। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बहादुर राजपूत ने पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में बताया। पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी ठोस कार्रवाई व कोई वास्तविक बिंदु पर न पहुंचने पर अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों ने आक्रोश जताया।
एसोसिएशन के महासचिव राजीव उपाध्याय ने ताया कि बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को सभी अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक न्यायिक और निबंधन कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने कहाकि पुलिस से मांग है कि जल्द से जल्द लूट का खुलासा किया जाए। आगे की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार दोपहर को एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है।
__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments