खबरें आगरा की.........

कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान पांच जनवरी को
आगरा। सत्ता व सम्पत्ति से दूर रहने वाले, चम्बल घाटी शांति मिशन को समर्पित, गांधीवादी, देहदानी स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण चन्द्र सहाय की तृतीय पुण्य तिथि पर पांच जनवरी को कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आगरा पर किया गया है। 
समारोह के मुख्य अतिथि जल पुरुष रोमन मेग्सैसे पुरस्कार से सम्मानित, तरुण भारत संघ के संयोजक राजेन्द्र सिंह होंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन करेंगे। वरिष्ठ गांधीवादी रमेश चन्द्र शर्मा 'रमेश भैया' दिल्ली, शोभा शाखरवाडे, नागपुर से बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर गांधी विचार, आचरण, गांधी सत्याग्रह को समर्पित उत्कृष्ट सेवाओं हेतु वरिष्ठ गांधीवादी शशि भूषण शिरोमणि को कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान से विभूषित भी किया जायेगा। आयोजन समिति की डॉ. मधु भारद्वाज, मधु सहाय जोशी व हरीश 'चिमटी' ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
----------------
एक सुरमयी शाम, नीरज के नाम चार को
आगरा। नीरज परिवार और संगीत कला केंद्र द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम "एक सुरमयी शाम, नीरज के नाम" का पोस्टर  विमोचन प्रख्यात गीतकार गोपालदास नीरज के  ओल्ड सरस्वती नगर स्थित आवास, बल्केश्वर पर किया गया। 
आयोजक वत्सला प्रभाकर ने बताया कि चार जनवरी को सूरसदन में होने वाली नीरज के गीतों से सजी शाम अनोखी और अविस्मरणीय रहने वाली है। नीरज जी के पुत्र शशांक प्रभाकर ने शहर के समस्त कवि, साहित्यकार व गीतकारों को इसका निमंत्रण देते हुए कहा कि यह शहर का अपना कार्यक्रम होगा। साहित्यकार श्रुति सिन्हा ने बताया कि नीरज जी के गीतों के साथ उनकी कुछ कविताएं भी स्वरबद्ध की गई हैं। प्रेसवार्ता में दीपक सिंह सरीन,  डॉ कुंदनिका शर्मा,  मृगांक प्रभाकर, डिम्पी मिश्रा, आदर्श नंदन गुप्त, डॉ वेदांत रॉय, डॉ ओशो आदि उपस्थित रहे।
-----------------
रेलवे कोच अटेंडेंटों को दी गई हिदायत
आगरा। ट्रेनों में आपराधिक गतिविधियों में कोच अटेंडेंटों की संलिप्तता की रोकथाम को सोमवार को ट्रेन एस्कॉर्ट कर्मियों ने ब्रीफ किया। कोच अटेंडेंटों को यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार न करने एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न रहने की हिदायत दी गई।
ट्रेनों में वारदातों में कोच अटेंडेंटों की संलिप्तता रोकने के लिए जीआरपी अनुभाग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में कोच अटेंडेंटों को ब्रीफ किया गया। उन्हें सावधानी बरतने के साथ ही चेतावनी दी गई।
हाल ही के दिनों में ट्रेनों में आपराधिक गतिविधियां और महिलाओं से छेड़छाड़ संबंधी घटनाओं में ट्रेनों के कोच अटेण्डेंट की संलिप्तता पाई गई थी। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मोहम्मद मुश्ताक ने यह अभियान चलाया है।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments