पठान मूवी रिलीज होने से पहले ही कड़ा विरोध, जगह-जगह विरोध में होर्डिंग्स लगाए
आगरा, 24 जनवरी। अभिनेता शाहरुख खान की पठान मूवी रिलीज होने से एक दिन पहले कड़ा विरोध शुरू हो गया है। शहर में जगह-जगह पठान मूवी के विरोध में होर्डिंग्स लगा दिए गए हैं। पठान मूवी का भयंकर विरोध लिखकर लोगों से मूवी न देखने के लिए कहा जा रहा है।
शहर में शुरू से ही पठान मूवी का विरोध किया जा रहा है। 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होनी है। इससे एक दिन पहले यानी आज मंगलवार को पूरे शहर में जगह-जगह हिंदूवादियों ने पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। तिराहे-चौराहे पर होर्डिंग्स लगा दिए हैं। लोगों से पठान मूवी न देखने के लिए कहा जा रहा है। फिल्म रिलीज होने पर हंगामा होने की आशंका भी बनी हुई है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि किसी कीमत पर पठान मूवी को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
शहर में जिन स्थानों होर्डिंग्स लगाए गए हैं, उनक पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के अभिनेता और अभिनेत्री की फिल्म पठान का तीव्र विरोध लिखा गया है। होर्डिंग और पोस्टर देखकर अभिनेता और अभिनेत्री के फैंस के अंदर डर का माहौल है। हिंदूवादी पहले कलक्ट्रेट और एमजी रोड पर पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं। एक संगठन के नेता ने पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान यह चेतावनी भी दी थी कि जिस टॉकीज में यह फिल्म लगेगी, उसमें आग लगा दी जाएगी।
___________________________
Post a Comment
0 Comments