सेना भर्ती: आज रात से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, राष्ट्रीय राजमार्ग खुला रहेगा
आगरा, 14 जनवरी। सदर बाजार स्थित एकलव्य स्टेडियम में सोमवार से सेना भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है। आज शनिवार की रात 11 बजे से एमजी रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। भगवान टाकीज से आगरा क्लब चौराहा एवं फूल सैयद चौराहा, रोहता नहर चौराहे से क्लब चौराहे तक नो एंट्री नहीं खुलेगी।
ग्वालियर से आने वाले भारी वाहन जिनकाे फिरोजाबाद, एटा, हाथरस की ओर जाना है, ये सभी भारी वाहन रोहता चौराहे से दिगनेर पुलिया से एकता चौकी से तोरा चौकी होते हुए रमाडा से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य जाएंगे।
जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़ की ओर जाना है, ये सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-19 होकर जाएंगे। अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन इनर रिंग रोड या राष्ट्रीय राजमार्ग-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आवागमन करने वाले सभी भारी वाहनों के लिए हाईवे यथावत चलता रहेगा।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एमजी रोड, माल रोड एवं आगरा ग्वालियर हाईवे, रोहता नहर चौराहे से क्लब चौराहे तक पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेगा। पुलिसकर्मी वाहनों काे मार्ग परिवर्तन कर उन्हें वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को भेजेंगे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments