खबरें आगरा की.........

बसंत के रंग भी बिखरे और तिरंगा भी लहराया
आगरा। तिरंगे गुब्बारों और देश के अमर शहीदों की तस्वीरों से सजे परिसर में देश भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम था। जहां बसंत पंचमी के रंगों की बहार संग तिरंगा लहराता नजर आया। राजकुमार सामा विचार मंच द्वारा संजय प्लेस स्थित अवध वैंकट हॉल में गणतंत्र दिवस व बसंत उत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा ब्रज क्षेत्र संयोजक (साहित्य एवं प्रचार प्रसार विभाग) विजय भारद्वाज सामा, डॉ. रामबाबू हरित, गुटियारी लाल दुबेश, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के कुलसचिव डॉ. चंद्रकांत त्रिपाठी, मंच के संरक्षक रंजीत सामा ने मां शारदे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। 
सुजाता शर्मा, रईस रफी, हरीश आहूजा ने गीतों की प्रस्तुति दीं। अतिथियों का स्वागत मंच के संरक्षक रंजीत सामा व संचालन महेश धाकड़ ने किया।
_______________________
एस एच जूनियर हाई स्कूल में ध्वजारोहण
आगरा। गणतंत्र दिवस पर यमुनापार प्रकाश नगर स्थित एस एच जूनियर हाई स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक व भाजपा के पूर्व पार्षद ओम शंकर शर्मा डब्बू पंडित ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हमें गणतंत्र का महत्व समझना चाहिए और इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि देश की आजादी  के लिए शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शर्मा, सहायक अध्यापक मनोरमा कुशवाहा, रेखा मिश्रा, आरती गुप्ता, प्रेरणा शर्मा, किरण, प्रिंसी मैडम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
_________________________
“सुरभि” ने सात जोड़े बांधे, सात जन्मों के बंधंन में 
आगरा। बसंत पचंमी के अवसर पर भारत विकास परिषद सुरभि शाखा द्वारा सात कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सजे पंडाल में सात जोड़ों ने एक-दूसरे का सात जन्मों के लिए वैदिक रीति से हाथ थामा।
नवयुगलों को परिषद की ओर से गृहस्थी का पूर्ण सामान पलंग, एलइडी, साइकिल, सिलाई मशीन, पंखा, बर्तन, अलमारी, वस्त्र आदि भेंट किये गए। अध्यक्ष निधि बंसल के अनुसार भारत विकास परिषद सुरभि शाखा 2018 से सामूहिक विवाह के आयोजन सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत करती आ रही है। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए भागवत विदुषी कीर्ति किशाेरी जी, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मेयर नवीन जैन, राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, प्रीति उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
__________________________
उत्सव के रूप में मनाया राष्ट्रीय वोटर दिवस 
आगरा। वरिष्ठजनों की संस्था गोल्डन ऐज और सामाजिक संस्था लोकस्वर संस्था द्वारा राष्ट्रीय वोटर दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। गोल्डन ऐज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ आर ऐम मल्होत्रा ने कहा यह दिवस उतना ही जरूरी है जितना जीवन को चलाने के लिए भोजन। प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। पूर्व विधायक सतीश चंद गुप्ता ने कहाकि अब मतदान करना पहले की अपेक्षा बहुत ही सरल हो गया है। लोकस्वर के संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहाकि सरकार को प्रलोभन देना चाहिए जो वोट देगा उसे सरकारी कामों में रियायत मिलेगी। दूसरे चरण में दंड का भी प्रावधान होना चाहिए। कार्यवाहक अध्यक्ष निहाल सिंह जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
 _______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments