27 मजदूरों व बच्चों को खिला दिए जहरीले लड्डू

अपनी दुकान से राशन न खरीदने पर नाराज था अभियुक्त
आगरा, 05 जनवरी। तहसील शमशाबाद में ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को प्रसाद के रूप में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहरीले लड्डू खिला दिए थे। उसके बाद 27 मजदूरों तथा उनके बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच की। घटना का खुलासा हुआ तो पुलिस भी अभियुक्त के अपराध करने का तरीका सुन दंग रह गई। 
जांच में खुलासा हुआ कि मजदूर भट्टे के पास एक खोखे से राशन का सामान लेते थे। कुछ दिन बाद मजदूरों ने उसके यहां से राशन लेना बंद कर दिया, जिससे खोखा संचालक चिढ़ गया था। उसने मजदूरों और उनके बच्चों को जहरीले लड्डू प्रसाद के रूप में खिला दिए।
राजाखेड़ा मार्ग स्थित जय भवानी ब्रिक फील्ड पर बिहार से आए हुए मजदूर ईंट पथाई का कार्य करते हैं। विगत 26 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से पहुंचा था और मजदूरों को मिठाई देकर राजस्थान सीमा क्षेत्र की ओर चला गया था।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईंट के भट्टे पर काम करने वाले 27 श्रमिकों को जान से मारने के उद्देश्य से मिठाई में जहर मिला खाने के लिए दे दिया था। मिठाई खाने के बाद कुल 27 पुरुष, औरत, बच्चों की तबियत खराब हो गई थी।
पुलिस को सभी बेहोशी की हालत में मिले थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचाया गया। इस मामले में ईंट भट्टा संचालक जोगेंद्र सिंह ने धारा 308, 307 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान सभी मजदूरों के स्वस्थ होने पर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई थी। उस समय प्रकाश में यह आया था कि ईंट भट्टे के पास खोखा संचालक मिठाई देकर गया था। पुलिस जांच घटनाक्रम को लेकर जांच करती रही। इसी क्रम में करीब सवा दो माह बाद गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घटना से संबंधित नेपाल निवासी नया पुरा कहीं जाने की फिराक में टूला तिवरिया के पास खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान नेपाल ने बताया, मेरा किराने के सामान का खोखा है। ईंट-भट्टे पर कार्य करने वाले श्रमिक मेरे यहां से राशन का सामान ले जाते थे। कुछ दिनों बाद श्रमिकों ने मेरे यहां से राशन का सामान लेना बंद कर दिया था, जिससे मेरा बहुत नुकसान हो गया था। इसी से नाराज होकर उसने दिवाली के दो दिन पहले खेत में डाली जाने वाली दवाई में से श्रमिकों को लड्डू में मिलाकर खिला दी थी।
___________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments