बीस और 25 साल बाद दर्ज हुए एसिड अटैक के मुकदमे
आगरा, 08 जनवरी। महानगर में एसिड अटैक के अलग-अलग मामले में 20 और 25 साल बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। एक महिला पर 1997 और दूसरी पर 2002 में एसिड अटैक हुआ था, जिसमें दोनों बुरी तरह जल गई थीं। पारिवारिक कारणों के चलते दोनों ही महिलाएं थाने में शिकायत दर्ज नहीं कर पाई थीं। अब सामाजिक संस्थाओं की मदद के बाद दोनों ने मुकदमा दर्ज कराया।
थाना एत्माद्दौला की महिला अपनी बहन की अलीगढ़ में स्थित ससुराल में गई थी। बहन के देवर आरिफ पुत्र हनीफ निवासी मसानी का नगला ने वर्ष 2002 में सात सितंबर को उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। इससे उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह से जल गया।
महिला ने बताया कि जब उसके ऊपर तेजाब डाला गया था, तब वह मात्र 14 साल की थी। उसने अपने परिजनों से शिकायत करने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने शिकायत न करने का दबाव डाला। इसके बाद से अब तक उसने शिकायत नहीं की। लेकिन अब उसने एनजीओ की मदद से पुलिस कमिश्नर से अपने बहन के देवर द्वारा किए गए एसिड अटैक की शिकायत की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने थाना एत्माद्दौला पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
शहर की ही एक और महिला के ऊपर वर्ष 1997 में एसिड अटैक किया गया था। उस समय महिला की उम्र करीब 16 वर्ष थी। महिला ने बताया कि जून के महीने में एक दिन वह राजा मंडी बाजार से अपने घर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह से जल गया। लेकिन वह भी पारिवारिक कारणों के चलते आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा पाई। अब एक सामाजिक संस्था, एसिड अटैक पीड़ित और छांव फाउंडेशन की मदद से उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एडीजी राजीव कृष्ण ताजगंज क्षेत्र में स्थित शिरोज हैंग आउट कैफे में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां एसिड पीड़ित महिलाओं ने एडीजी से शिकायत की थी। एडीजी ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया था उनके निर्देश पर सात जनवरी को पीड़ित महिलाएं पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह से मिलीं। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना एत्माद्दौला व थाना ताजगंज में दोनों महिलाओं का मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी एत्माद्दौला और थाना प्रभारी ताजगंज का कहना है कि एसिड अटैक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला कई साल पुराना है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments