शीतलहर: 12वीं तक के स्कूल भी आठ तक बंद
आगरा, 05 जनवरी। बढ़ती ठंड के कारण जिले में सात जनवरी तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। पूर्व में कक्षा 8 तक के ही स्कूल कॉलेज बंद थे। आठ जनवरी को रविवार है, ऐसे में नौ जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे।
उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है। गुरुवार को भी दिन भर ठंडी हवा कंपकंपी छुड़ाती रही। दिनभर सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए। रात को कोहरा छाने से दृश्यता शून्य हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आठ जनवरी तक कोहरे व शीत लहर से राहत नहीं मिलेगी। बर्फीली हवा चलने से गलन बढ़ गई है। ठंडी हवा से बचने को लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए अलाव का सहारा लेते नजर आए।
शीतलहर चलने से कोल्ड अटैक का खतरा बढ़ गया है। सर्दी में ज्यादा देर तक रहने से सिर दर्द के साथ ही रक्तचाप बढ़ रहा है। ह्रदय, मधुमेह रोगी और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को परेशानी हो रही है। बच्चों को निमोनिया की समस्या बढ़ने लगी है। बुधवार को ओपीडी में सर्दी के चलते तेज बुखार, गले में खराश, सर्दी जुकाम के साथ ही बेचैनी घबराहट के मरीज अधिक रहे।
एसएन के मेडिसिन विभाग के डा. मनीष बंसल ने बताया कि सर्दी में खून की नलिकाओं में सिकुड़न आ जाती है। इसके चलते ह्रदय रोगी सीने में दर्द, बेचैनी और घबराहट के साथ आ रहे हैं। इनका रक्तचाप दवा लेने के बाद भी बढ़ा हुआ है, ऐसे में डोज बढ़ाई जा रही है। हार्ट अटैक के केस भी बढ़ गए हैं। उधर, बच्चों को निमोनिया के साथ ही कोल्ड डायरिया की समस्या हो रही है।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. जेएन टंडन ने बताया कि सर्दी से बच्चों को सर्दी, जुकाम और तेज बुखार आने के साथ ही निमोनिया की समस्या हो रही है। पांच वर्ष से कम के बच्चों को खतरा अधिक है, इन्हें इंजेक्शन देने पड़ रहे हैं। कोल्ड डायरिया के केस भी बढ़ गए हैं।
__________________
Post a Comment
0 Comments