खबरें आगरा की.......

फेसबुक फ्रेंड ने आगरा बुलाकर लगाया चूना
आगरा, 01 दिसम्बर। फेसबुक पर दोस्ती आंध्र प्रदेश के एक युवक को महंगी पड़ गई। फेसबुक फ्रेंड उसकी चेन और अन्य सामान लूट ले गया। फेसबुक फ्रेंड ने पार्टी देने के नाम पर आंध्र के युवक आगरा बुला लिया। होटल में दारू पार्टी हुई। युवक के बेहोश हो जाने पर फेसबुक फ्रेंड लूट कर भाग गया। दस दिन तक धोखेबाज दोस्त की तलाश करते रहने के बाद पीड़ित युवक पुलिस की शरण में पहुंचा है।
आंध्र प्रदेश के जिले कोनसीम के गांव गन्नवरम मंडल के रहने वाले श्रीकाकुल सुरेंद्र ने बताया कि छह महीने पहले फेसबुक पर उनकी दोस्ती सुशांत नामक के युवक से हुई। सुशांत ने खुद को मथुरा का निवासी बताया। एक दिन सुशांत ने उसे आगरा बुलाया। होटल में दारू की बोतल लेकर आया। दोनों ने पी। वह बेहोश हो गया। शातिर दोस्त उसकी चैन और अंगूठी लेकर भाग गया। घटना 20 नवंबर की है। वह ताजगंज के एक होटल में रुका था। चेन और अंगूठी की कीमत 70 हजार रुपये से अधिक है। पीड़ित ने एसपी प्रोटोकाल को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने ताजगंज थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए।
___________________________
कटघर से शुरू हुई स्वच्छता की पाठशाला 
आगरा। अस्थाई डलाबघरों पर कूड़ा न फेंकने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए स्वच्छता की पाठशाला अभियान की शुरुआत आज एक दिसंबर से हो गई।
प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत वार्ड 39 नामनेर में कटघर तिराहे के पास की गई। यहां पर खाली पड़ी भूमि जिसे लोगों ने अस्थाई डलाबघर बना दिया था, वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और पूरे क्षेत्र को साफ किया गया। यहीं पर स्वच्छता की पाठशाला भी लगाई गई और लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। यहां पर निगम के द्वारा एक एनजीओ के सहयोग से स्वच्छता की रंगोली भी बनाई गई और स्वच्छता से जुड़े हुए स्लोगन भी लिखे गए जिससे लोग इन्हें पढ़कर स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और इस खाली मैदान पर दोबारा से कूड़ा न फेंके। स्वच्छता की पाठशाला तीन दिन तक विशेष अभियान के रूप में चलेगी। 
______________________________
स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
आगरा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अपोलो टायर्स हेल्थ केयर सेंटर, आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन व जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता रैली ट्रांसपोर्ट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई। 
रैली का उदघाटन अध्यक्ष चरण सिंह, महासचिव देवेंद्र कुमार गुप्ता, पर्व सेठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए तमाम सूचनाएं सैकड़ों लोगों को दीं व पंपलेट भी वितरित किए गए। अपील की गई कि कोई भी लक्षण आने पर तुरंत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपोलो हेल्थकेयर सेंटर पर अपनी जांच कराएं व समस्त स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त करें।
रैली में डॉ. परमार, डॉ. रतन सिंह, अमर राजावत, शिवराम चौधरी, अभय कुमार, बृजमोहन, दीपक, दिनेश, दाताराम, समीर आदि उपस्थित रहे।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments