एमजी रोड पर सूटकेसों ने फैलाई सनसनी
आगरा, 16 दिसम्बर। शहर की लाइफ लाइन एम जी रोड पर आज शुक्रवार की सुबह दो लावारिस सूटकेसों के मिलने से सनसनी फैल गई। किसी अनजानी आशंका के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार को रोक दिया गया। पुलिस ने सूटकेसों में विस्फोटक की आशंका पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया।
घटना सुबह करीब आठ बजे की है। कलक्ट्रेट तिराहे के पास रावली पुल पर राहगीरों ने दो लावारिस सूटकेस पड़े देखे। दोनों सूटकेस कुछ दूरी पर पड़े हुए थे। वह भरे हुए थे। जिससे राहगीरों को उनमें विस्फाेटक पदार्थ होने की आशंका हुई। उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। रकाबगंज और नाई की मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों सूटकेस कलक्ट्रेट तिराहे से छीपीटोला की ओर जाने मार्ग पर पड़े थे। इस स्थान के सामने ही रावली मंदिर है। आसपास के लोग इसमें साजिश का अनुमान लगा रहे थे।
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। टीम ने सूटकेस को खोला तो उसमें कुछ कपड़े आदि जरूरी सामान रखा हुआ था। इसी दौरान सूटकेस को तलाशते हुए उनके मालिक भी वहां आ गए। वह राजस्थान के रहने वाले थे।
सूटकेस के मालिकों ने बताया कि वह घूमने जा रहे थे। दोनों सूटकेस उन्होंने कार के ऊपर कैरियर में बांध रखे थे। जो खुलकर सड़क पर गिर गए। कई किलोमीटर जाने के बाद उन्हें सूटकेस गिरने का पता चला, जिसे वह खोज रहे थे। पुलिस ने दोनों सूटकेस उनके मालिकों को सौंप दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान करीब 45 मिनट तक वाहनों का आवागमन रुका रहा।
Post a Comment
0 Comments