खबरें आगरा की.......
आगरा। मिर्जा असद उल्लाह खां ग़ालिब की 225 वीं सालगिरह के मौके पर बज्म ए ग़ालिब का आयोजन होटल ग्रांड में किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल जग्गी नंदा और विशिष्ट अतिथि संपदा विभाग के अधिकारी कैलाश चंद गुप्ता थे।
जाने-माने गजल गायक सुधीर नारायण ने मिर्जा गालिब की कुछ गजलों को स्वर प्रदान किए। उन्होंने शुरुआत की- "की वफा हमसे तो गैर उसको जफा कहते हैं, होती आई है कि अच्छों को बुरा कहते हैं।" श्रेया ने सुनाया, "नुक्ता चीं है गम ए दिल उसको सुनाए न बने, क्या बने बात अगर बात बनाए न बने।" देशदीप और रिंकू चौरसिया ने साथ दिया, "मैं उन्हें छेड़ू और और कुछ न कहें चल निकलते जो मय पिये होते।" सुधीर ने "जहां तेरा नक्शे कदम देखते हैं खयांवां खयांवां इरम देखते हैं" से भी समा बांधा। शायर शाहिद नदीम ने कहा, "तेरी तहरीर को गुल की खुशबू लिखूं तेरी तस्वीर को हुस्ने जादू लिखूं।"
संचालन करते हुए सुशील सरित ने कहा, जो मीर ने रोशन की शम्मा लौ उसकी बढ़ाई गालिब ने, नजमों और ग़ज़ल में खुश्बू ए दिल की रंगत लाई गालिब ने। संयोजक अरुण डंग ने कहा, गालिब की 200 जयंती पर हमने यह शुरुआत की थी और यह सिलसिला अब तक जारी है।
------------------
आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग की तरफ से श्री गुरु गोविंद के साहबजादों की स्मृति में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ललित कला संस्थान सिविल लाइंस परिसर में किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर आशुरानी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफ़ेसर मोहम्मद अरशद ने साहबजादों के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि सरदार परमिंदर सिंह ग्रोवर एडवोकेट तथा सरदार राजदीप सिंह ग्रोवर ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मयूरा, चित्रकला प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार तथा सहायक कोऑर्डिनेटर दीपक कुलश्रेष्ठ रहे।
प्रतियोगिता में आरसीए कॉलेज मथुरा, ललित कला संस्थान, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, भगवती देवी जैन कन्या महाविद्यालय, आगरा कॉलेज आगरा, गृह विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया उत्कृष्ट कार्य के लिए ललित कला संस्थान के चार छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए।
____________________
कोरोना प्रभावित देशों की फ्लाइटों पर रोक लगाएं
आगरा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि जिन देशों में कोविड फैला हुआ है, वहां से आने-जाने वालीं फ्लाइटों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जायें, वर्ना देश फिर से कोविड प्रभावित हो जायेगा।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि पहले ही देशवासी कोरोना की दूसरी लहर के परिणामों से उबर नहीं पाये हैं। चीन में जिस तरह के हालात हो चुके हैं उन्हें देखते हुए राष्ट्रीय हित में ऐसे देश से फ्लाइट के आवागमन पर रोक लगा दी जानी चाहिए।
अपील करने वालों में जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, तरुन सिंह, राजेश सिंघल आदि शामिल हैं।
___________________
आगरा। सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व 29 दिसंबर (पौष शुदी सप्तमी नानक शाही कैलेंडर) को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में सुबह सात बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवलदीप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भाई दलजीत सिंह लुधियाना वाले विशेष रूप से संगत के दर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, भाई ओंकार सिंह, भाई बृजेंद्र पाल सिंह, भाई करनेल सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा ईदगाह, बीबी अवनीत कौर स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान भाग लेंगे।
समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि शाम का दीवान गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार में शाम 8 बजे से रात्रि 9.30 तक आयोजित होगा। इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
_______________________
Post a Comment
0 Comments