नाई की मंडी में टोरंट और पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज

आगरा, 09 दिसम्बर। थाना नाई की मंडी क्षेत्र में गुरुवार को चेकिंग करने गई टोरंट पावर की टीम पर बिजली चोरों ने हमला बोल दिया। सूचना पर आई पुलिस से भी अभद्रता की गई। इसके बाद फोर्स ने जमकर लाठियां भांजी और 11 नामजद और छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू कर दी। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
टोरंट पावर को काफी समय से नाई की मंडी के नील कटरा क्षेत्र में बिजली चोरी की जानकारी हो रही थी। ओवरलोडिंग के कारण लाइन में फाल्ट हो रहे थे।
इसको लेकर गुरुवार दोपहर टोरंट पावर की टीम स्थानीय पुलिस के साथ चेकिंग के लिए पहुंची थी। नील कटरा में अशफाक के घर में उन्हें एमसीवी चेक करने पर मीटर में गड़बड़ी की आशंका हुई। इसके बाद टीम ने मीटर निकाल कर जांच के लिए भेजने की कोशिश की। मीटर निकालने पर महिलाओं और पुरुषों ने अभद्रता शुरू कर दी और आस-पड़ोस के युवकों को बुला कर टोरंट कर्मियों और पुलिस से अभद्रता की। पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचना दी और मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गया। इसके बाद भी लोग अभद्रता करते रहे।
पुलिस ने माहौल काबू करने के लिए बल प्रयोग करते हुए हंगामा करने वालों पर जमकर लाठियां बरसाईं। इस दौरान एक महिला ने भी पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। पुलिस ने लेडी कांस्टेबल बुला कर उसे भी पकड़ लिया।
टोरंट पावर और पुलिस ने 11 नामजदों और छह अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बिजली चोरी, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कुछ लोगों को पुलिसने हिरासत में लिया है।
पूरे मामले में अशफाक पक्ष का कहना है कि टोरंट वाले उनके घर में घुस कर अभद्रता कर रहे थे। हमारे यहां कोई बिजली चोरी नहीं हो रही थी पर वे उल्टे-सीधे फोटो खींच रहे थे। पुलिस ने हमारी पिटाई की और कई महिलाओं और पुरुषों को चोट आई है।
पूरे प्रकरण पर भाजपा नेत्री और ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने पुलिस द्वारा बर्बरता अपनाने और महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments