बाइक की टक्कर से घायल रिटायर्ड पीसीएस की मौत
आगरा, 15 दिसंबर। बाइक सवार की टक्कर से गंभीर घायल सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ताजगंज क्षेत्र के गोबर चौकी स्थित दिनेश नगर निवासी रमन सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी थे। विगत एक दिसम्बर को एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।
रमन दो वर्ष पहले फिरोजाबाद से नगर आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें बाइक से टक्कर मारने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुत्र ने ताजगंज थाने में बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई है।
रमन आगरा, नोएडा, मथुरा और जौनपुर समेत कई जिलों में तैनात रहे थे। दाे वर्ष पहले ही फिरोजाबाद नगर आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुत्र तनुज रमन ने बताया कि घटना एक दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे की है। पिता एकता चौकी फिलिंग स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान शमसाबाद की ओर से तेज रफ्तार बाइक आई। उसने पिता को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर काफी दूर जाकर गिरे। टक्कर मारने के बाद बाइक चालक भी गिर गया। पिता को गंभीर हालत में शमसाबाद मार्ग स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक चालक को भी वहां पर भर्ती कराया गया था। पिता को वहां से उन्हें सिकंदरा हाईवे स्थित एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां पर उपचार के दौरान तीन दिसंबर काे उनकी मौत हो गई। इधर, बाइक सवार अस्पताल से डिस्चार्ज होकर चला गया।
पुत्र तनुज ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के रिकार्ड से बाइक चालक के नाम-पते की जानकारी की। वहां पर उसका नाम मुरारी लाल निवासी भरतपुर दर्ज है।
तनुज ने पुलिस काे बताया कि बाइक चालक के मोबाइल नंबर पर फोन किया। वह अपनी गाड़ी का नंबर नहीं बता रहा है। बाइक सवार द्वारा पिता काे टक्कर मारने की घटना का लाइव वीडियो घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आ गया। तनुज ने 13 दिसंबर काे ताजगंज थाने में दुर्घटना में पिता की मृत्यु की प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें बाइक चालक मुरारी लाल काे आरोपी बनाया है।
गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वह सड़क पर हवा में उछलकर गिरते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी लिखी गई है। बाइक सवार के बारे में पता किया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments