खबरें आगरा की.......

श्रीकृष्ण की रासलीलाओं का रोचक वर्णन
आगरा। विजय नगर कॉलोनी में चल रही श्रीमदभागवत कथा में छठे दिन श्री हरिदास अंकित कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की रास लीलाओं का रोचक ढंग से वर्णन किया। उन्होंने रुक्मणी विवाह का भी विस्तार से वर्णन किया। लीला में काफी श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का आनंद लिया। मुख्य यजमान अतुल गुप्ता, रागिनी, विक्रम, गौतम, सोनम, श्रुति,  ऐश्वर्या, श्रीजा, रामनाथ कौशल, पुष्पा कौशल, नीलम, मीना गुप्ता, मंजू गुप्ता आदि उपस्थित थे।
______________
आगरा फार्मा के उपाध्यक्ष एक्मा में शामिल
आगरा। आगरा फ़ार्मा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास्तव ने आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेशीय संस्था यूपीसीडीए के अध्यक्ष एवं एकमा के संस्थापक गिरधारी लाल भगतयनी, अध्यक्ष आशीष शर्मा व महामंत्री संजय चौरसिया ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर संरक्षक प्रमोद गुप्ता, चंद्र प्रकाश पहुजा, वेदप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित दुबे, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सहसचिव राजीव तनेजा, सह कोषाध्यक्ष विमल स्वरूप, संगठन मंत्री रोहिताश सिंह, मंत्री गिरीश अग्रवाल, मनोज कलवानी, पवन शर्मा, पंकज अग्रवाल आदि ने श्रीवास्तव का स्वागत किया।
____________________
कुमार ललित को लखनऊ में 'निराला पुरस्कार'
आगरा। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा संस्थान के 46 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को हिंदी भवन के यशपाल सभागार में ताजनगरी के युवा कवि-गीतकार कुमार ललित को उनके गीत संग्रह 'कोई हो मौसम मितवा' के लिए गीत विधा का निराला पुरस्कार प्रदान किया गया। 
संस्थान के निदेशक आरपी सिंह (आईएएस) के साथ सम्माननीय अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकठिन सिंह और वरिष्ठ कथाकार डॉ. सुधाकर अदीब ने कुमार ललित को उत्तरीय ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र के साथ 75 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की।समारोह में केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा की निदेशक प्रोफेसर बीना शर्मा सहित प्रदेश के 34 साहित्यकारों को वर्ष 2021 में प्रकाशित विभिन्न विधाओं की पुस्तकों पर नामित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने समारोह का संचालन किया। इस दौरान पूर्व प्रधान संपादक अनिल मिश्र और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विद्या बिंदु सिंह भी मौजूद रहीं। 
निराला पुरस्कार लेकर लखनऊ से लौटने पर ताज नगरी की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'माधुर्य' द्वारा 31 दिसंबर को कुमार ललित का सम्मान किया जाएगा।
___________________

गणतंत्र परेड में चरकुला नृत्य करेगी आगरा की अनमोल
आगरा। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में एक से 31 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें अछनेरा ब्लॉक के अटूस गांव निवासी छात्रा अनमोल छौंकर का भी चयन किया गया है। वह बिचपुरी ब्लॉक स्थित बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रही है। 
प्राचार्या प्रो सीमा भदौरिया ने बताया कि अनमोल इंस्टीट्यूट की प्रतिभाशाली एवं मेहनती छात्रा है। उसका चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 74वें गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हुआ है। भदौरिया ने बताया कि अनमोल परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभा का भी प्रदर्शन करेंगी। वह राजस्थान के मशहूर नृत्य शैली चरकुला को प्रदर्शित करेंगी।
___________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments