जनवरी में वेंडर विकास मेले का आयोजन होगा
आगरा, 05 चैम्बर। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हुई बैठक में वेंडर विकास मेले के आयोजन के लिए एम.एस.एम.ई. के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। बैठक में उपस्थित एम.एस.एम.ई. के उप निदेशक बी. के. यादव ने चैम्बर के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए कहा कि चैम्बर के सहयोग से माह जनवरी 2023 में वेंडर विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। एम.एस.एम.ई. विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेन्द्र तनेजा ने कहा कि कोरोना व अन्य विभिन्न कारणों से इस मेले का आयोजन कई वर्षों से नहीं हुआ है। व्यापार विकास हेतु इस मेले का आयोजन जरुरी है। ताकि निर्माता कम्पनी एवं उपभोक्ता कम्पनियां एक-दूसरे के साथ मिलकर उत्पादों की आवश्यकता को भली-भांति समझ सकें और निर्माता कम्पनी उपभोक्ता कम्पनी की जरुरत के अनुसार आपूर्ति की प्रक्रिया व शर्तों को समझकर अपने व्यापार को बढ़ा सकें। उप निदेशक बी. के. यादव ने बताया कि वेंडर विकास के आयोजन में सौ से अधिक स्टॉलों का प्रदर्शन होगा तथा बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों यथा आई.ओ.सी., रेलवे, डिफेंस, गैल गैस लिमिटेड आदि को इस मेले में बुलाया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, शांतिस्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, मुकेश अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल, एमएसएमई विकास प्रकोष्ट की चेयरमैन नरेंद्र तनेजा तथा एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा से उपनिदेशक बीके यादव उपस्थित थे।
Post a Comment
0 Comments