युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने नहीं सुनी तो महिला ने कर ली आत्महत्या

लापरवाही बरतने पर खंदौली थाने का दरोगा अर्जुन सिंह लाइनहाजिर 
आगरा, 23 दिसम्बर। तहसील एत्मादपुर के थाना खंदौली में छेड़छाड़ से परेशान महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। महिला का शव कमरे के अंदर कुंडी से लटकता मिला। मृतका के ससुर का कहना है कि दो दिनों से बहू थाने के चक्कर काट रही थी। कल दो बार थाने गए, लेकिन पुलिस ने डरा-धमका कर भगा दिया था। 
पुलिस की कार्यशैली से नाराज घर के बाहर परिजन धरने पर बैठ गए, उन्होंने शव को उठाने से मना कर दिया। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर रवि गुप्ता मौके पर परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन दोषियों पर कार्रवाई की बात पर अड़े गए और डीएम से मिलने की मांग करने लगे। इस मामले में लापरवाही बरतने पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
खंदौली के नगला गांव में स्वराज बाबू उपाध्याय अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा अनिल गुजरात में नौकरी करता है। घर पर बहू शारदा और पांच साल का पोता रहता है। छोटा बेटा गांव के बाहर रहकर नौकरी करता है। स्वराज बाबू ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने छोटे बेटे देवेश के पास से घर लौट रहे थे। अपनी बहू शारदा को फोन कर गांव के बाहर मंदिर के पास आने को कहा था।
ससुर स्वराज बाबू ने बताया, “शाम करीब सात बजे का समय था। बहू मंदिर के पास ही मेरा इंतजार कर रही थी। तभी वहां पर गांव का लड़का आ गया। उसने बहू के साथ छेड़खानी की। उसका हाथ पकड़ लिया। जब शारदा ने इसका विरोध किया तो उसे खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी युवक वहां से भाग निकला।
मंदिर के पास जब स्वराज पहुंचे तो शारदा ने सारी बातें अपने ससुर को बताई थी। रात ज्यादा हो गई थी, इसलिए दोनों ने बुधवार को थाने में शिकायत नहीं की। अगले दिन गुरुवार दोपहर दोनों थाने में शिकायत लेकर गए। आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायत नहीं दर्ज की, बल्कि उन्हें वापस लौटा दिया।
ससुर ने बताया, “इसके बाद वह गुरुवार शाम को दोबारा बहू और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे। दरोगा अर्जुन सिंह थे। उन्होंने झूठी रिपोर्ट लिखे जाने की बात कहकर चालान काटने की धमकी दी। डरकर हम लोग भी घर लौट आए। बहू परेशान थी। अपने कमरे में जाकर सो गई। पोता मेरे साथ सो रहा था। आज सुबह काफी देर तक बहू नहीं उठी तो आवाज दी। काफी देर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो बहू फंदे से झूल रही थी। कहीं पर भी सुनवाई नहीं होने पर बहू ने आत्महत्या कर ली।
डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि शुरुआती जांच कराई जा रही है। लापरवाही बरतने पर दरोगा अर्जुन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments