सर्दी: आगरा में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद
आगरा, 26 दिसम्बर। जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल के यथावत खुल रहेंगे।
जिले में सोमवार को कड़ाके की सर्दी पड़ी। कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में शिक्षक संघ और अभिभावक ठंड के चलते छुट्टी की मांग कर रहे थे। जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए 27 व 28 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक क्लास संचालित होंगी।
Post a Comment
0 Comments