आगरा का सॉफ्टवेयर इंजीनियर लापता, कार एटा में हजारा नहर के पास लावारिस मिली

आगरा, 08 दिसम्बर। पड़ोसी जनपद एटा में हजारा नहर की पटरी पर विगत मंगलवार शाम को एक कार लावारिस हाल में खड़ी मिली। कार से वहां पहुंचा युवक लापता है। युवक आगरा का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने कार में मिले दस्तावेज के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। 
पुलिस ने सूचना पर कार का शीशा तोड़कर देखा तो इसमें लैपटॉप बैग, मोबाइल फोन, पेन कार्ड, आधार कार्ड और पर्स मिला। इससे मिली जानकारी के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। कार अंचल तिवारी निवासी गोविंद सिंह नगर आगरा की बताई गई है। अंचल सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।  
युवक के चाचा राजेंद्र बाबू तिवारी ने कार मिलने के बाद मंगलवार को एटा जिले की कोतवाली देहात पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कार नहर की पटरी पर सोमवार से खड़ी थी। सूचना मिली तो कार का शीशा तोड़कर देखा गया। उसमें रखे लैपटॉप बैग में कपड़े मिले। 
कागजात के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि अंचल के पिता की चार माह पहले मौत हुई थी। तब से वह तनाव में रह रहा था। वह चार दिसंबर को घर से निकला था। वापस घर न पहुंचने पर तलाश किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी।
____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments