खबरें आगरा की.........
आगरा। फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गोयल व आईआईए आगरा चैप्टर के पदाधिकारियों ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस केशव सिंह चौधरी से मुलाकात कर शहर की समस्याओं से अवगत कराया।
राजेश गोयल ने शीघ्र ही शुरू होने वाले शीतगृहों के सीजन बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्रेफिक व कानून व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
सभी समस्याएं सुनने के बाद एडिशनल कमिश्नर ने शीघ्र ही एसोसिएशन के समस्त सदस्यों के साथ बैठक रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आ रही समस्याओं का एजेंडा बनाने को कहा जिससे उनका त्वरित निस्तारण किया जा सके।
_____________________
एक ट्रैक पर आमने-सामने ट्रेनें आने की सूचना भ्रामक निकली
आगरा। रुनकता के पास शुक्रवार की सुबह दो ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की सूचना से हड़कंप मच गया। एक वीडियो भी वायरल हो गया। अधिकारी जांच में जुट गये। सूचना गलत होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि कोटा-पटना ट्रेन में आगे और पीछे इंजन लगा होने के चलते भ्रम की स्थिति बन गई।
आगरा रीजन में कीठम के पास तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। ऐसे में यहां से ट्रेनें धीमी गति से निकल रही हैं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आगरा की ओर जाने वाले ट्रैक पर सिग्नल न होने से ट्रेन खड़ी थी। ट्रेन के पीछे इंजन लगा था। ट्रेन कोटा- पटना एक्सप्रेस थी। इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन होता है। इसके पीछे एक और ट्रेन आ रही थी। वह ट्रेन भी सिग्नल न मिलने से पीछे खड़ी हो गई। ट्रेन रुकने पर यात्री नीचे उतरे। उन्हें सामने इंजन देखकर लगा कि कोई ट्रेन आ रही है। इससे हड़कंप मच गया। इसका वीडियो बना लिया गया। किसी ने एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दो ट्रेनें आने की सूचना फैला दी। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि एक ट्रैक पर दो ट्रेन आने की सूचना पूरी तरह भ्रामक है।
___________________
आगरा। आगरा कॉलेज में कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से सेन्टर फॉर हैप्पीनेस ने सड़क सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया। इसमें मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में मिलने वाले रोज़गार की भी जानकारी दी। जिन विद्यार्थियों ने रोज़गार के सम्बंध में अपना रुझान दिखाया। उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए संस्था ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर आगरा कॉलेज के कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ सुनीता गुप्ता के अतिरिक्त डॉ गौरांग मिश्रा, डॉ स्मिता चतुर्वेदी, डॉ अनुराधा नेगी, डॉ दीपाली, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ बी. के. अग्रवाल, डॉ यशीस्विता, डॉ एस. पी. सिंह, डॉ नितेश शर्मा, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ आर. पी. पाल, डॉ निखिलेश तिवारी, डॉ ललित भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त डॉ रचना सिंह, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ दीप्ती एवं डॉ अनूप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
____________________
आगरा। कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में चल रही नॉर्थ ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ओमकार वर्मा ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
टीम मैनेजर डॉ अनिल यादव एवम कोच डॉ अनिल बघेल ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत है। अब तक ओमकार वर्मा ने 200 मीटर दौड़ में, अजीत ने ट्रिपल जंप में, नरेंद्र सिंह ने हाफ मैराथन दौड़ में,और सुमित ने 5000 मीटर दौड़ में चेन्नई में होने वाली अखिल भारतीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। महिला टीम की निधि ने लंबी कूद एवम ट्रिपल जंप में ( ए के कालेज शिकोहाबाद) ने दो कांस्य पदक जीतने की साथ अखिल भारतीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इसके साथ 100 मीटर दौड़ में प्रियंका सिकरवार, 10,000 मीटर दौड़ में काजल चक्रवर्ती, लंबी कूद में अंकिता चौधरी ने भी ऑल इंडिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई के लिए क्वालीफाई किया। निधि ने लांग जंप में कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला टीम के साथ मैनेजर के रूप में डॉ. सुनील बाबू चौधरी और कोच के रूप में डॉ निशा अग्रवाल रहीं।
_____________________
Post a Comment
0 Comments