आगरा के शाहान का इंडियन रेसिंग लीग में जलवा, दिल्ली को दिलाई पहली जीत
श्रीपेरंबुदूर/चेन्नई, 05 दिसम्बर। इण्डियन रेसिंग लीग के दूसरे राउंड में तीन में से तीन रेस में तकनीकी ख़राबी की वजह से रिटायरमेंट होने के बाद दिल्ली की टीम स्पीड डेमोंस ने तीसरे राउंड में ज़बरदस्त वापसी की। इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय कार नंबर 11 को जाता है जिसको शाहान अली मोहसिन और आकाश गौड़ा चला रहे थे। कार नंबर 11 ने पहले क्वालिफाइंग में तीसरे स्थान और दूसरे क्वालिफ़ाइंग में पहला स्थान प्राप्त करते हुए शानदार शुरुआत की। इसके बाद 20 मिनट की पहली स्प्रिंट रेस आकाश गौड़ा ने चलाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, दूसरी स्प्रिंट रेस शाहान ने चलाई और पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने इंग्लैंड के बहुत अनुभवी ड्राइवर जॉन लंकास्टर को पीछे रखते हुए यह जीत हासिल की।
इस जीत से दिल्ली की टीम में जश्न का माहोल हो गया। यह दिल्ली की टीम की पहली जीत थी। शाहान के टीम मेट ऑस्ट्रेलिया के मिच गिल्बर्ट ने इस स्प्रिंट रेस में चौथा स्थान प्राप्त किया। मिच गिल्बर्ट टीम दिल्ली की कार नंबर 12 चला रहे थे।
इसके बाद फीचर रेस हुई, यह रेस 35 मिनट की होती है और इसमें बीच रेस में कार को अंदर लाया जाता है और ड्राइवर बदला जाता है, ड्राइवर बदलना अनिवार्य है और इसके लिए तीन मिनट का समय दिया जाता है। क्योंकि शाहान की टाइमिंग आकाश से बेहतर थी इसलिए टीम ने शाहान को पहले भेजा और 20 मिनट का समय शाहान को रेस करने के लिए दिया। शाहान ने फिर शानदार प्रदर्शन किया और पहले स्थान पर रहते हुए पाँच सेकंड की बढ़त बनाकर आकाश गौड़ा को कार सौंपी। परंतु ड्राइवर चेंज के दौरान ट्रैक पर हैदराबाद टीम की कार ख़राब होने की वजह से सेफ्टी कार को लाया गया जिसकी वजह से हुए टाइम लॉस से आकाश गौड़ा दूसरे स्थान पर पिछड़ गए और फिर रेस उसी पोजीशन पर ख़त्म की।
इण्डियन रेसिंग लीग का आखिरी राउंड 10-11 दिसंबर को हैदराबाद के स्ट्रीट सर्किट पर होगा। लीग में स्पीड डेमोंस दिल्ली के अलावा ब्लैक बर्ड हैदराबाद, चेन्नई टर्बो चार्जर्स, बेंगलुरू स्पीडस्टर्स, गोवा एसेज और गॉड स्पीड कोच्चि की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। हर टीम के पास दो कार और चार ड्राइवर हैं। हर टीम में एक विदेशी पुरुष और एक विदेशी महिला ड्राइवर के अलावा एक भारतीय ड्राइवर जो अंतरराष्ट्रीय रेस करता है और एक भारतीय ड्राइवर जो राष्ट्रीय रेस करता है का होना अनिवार्य है।
इस जीत के बाद शाहान ने कहा कि यह मेरी इण्डियन रेसिंग लीग की पहली जीत के साथ साथ दिल्ली की टीम की भी पहली जीत है इसलिए यह हमेशा यादगार रहोगी। मुझे बहुत ख़ुशी है कि इस रेस में मैंने बहुत अनुभवी विदेशी ड्राइवर्स को पीछे छोड़ा और जीत हासिल की।
______________
Post a Comment
0 Comments