जिला अस्पताल में कोरोना इलाज की मॉकड्रिल
एयरपोर्ट पर निकास द्वार के सामने कोरोना जांच बूथ
आगरा, 24 दिसम्बर। कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के बीच शनिवार जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को परखा गया। मॉकड्रिल में कोविड के डमी पेशेंट को महज 25 सेकेंड में इलाज मिल गया। एंबुलेंस में एक व्यक्ति को कोरोना मरीज के रूप में लिटाया गया। उसके बाद जिला अस्पताल में एंबुलेंस की एंट्री कराई गई। मरीज को प्राथमिक उपचार देने से लेकर कोविड वार्ड में शिफ्ट करने तक के सारे इंतजामों का परीक्षण किया गया। हॉस्पिटल में मॉकड्रिल को देखने के लिए स्टाफ भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा। जिला अस्पताल में कोविड मरीज को लेकर एम्बुलेंस की एंट्री होते हुए कोविड वार्ड में तैनात चिकित्सक हरकत में आ गए। स्टाफ के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से मरीज को झटपट स्ट्रेचर लिटा लिया। प्राथमिक उपचार देते हुए मरीज को चिकित्सकों ने वेंटिलेटर पर ले गए।
सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि मॉकड्रिल के आरंभ से लेकर आखिर तक निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं। यह एक पूर्व अभ्यास था। किसी भी चुनौती को सामना करने के लिए इस तरह की मॉकड्रिल से कई कमियां पकड़ में आ जाती है। हालांकि आज मॉकड्रिल कोविड के डमी पेशेंट को एंबुलेंस से उतारने से लेकर उसे वार्ड में शिफ्ट करने तक कोई कमी नजर नहीं आई। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, दवाएं आदि के सभी इंतजाम दुरुस्त मिले।
गौरतलब है कि ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा के साथ खेरिया हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल पर देश, विदेश के यात्रियों के आवागमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच शुरू की है। एयरपोर्ट में लाउंज से सटे एक कमरे को आकस्मिक चिकित्सा के लिए तैयार किया गया है। यहां किसी कोरोना संक्रमित के आने पर उसे अलग किया जा सके।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक ए. ए. अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विमल पाठक और उनका स्टाफ कोरोना की पहली लहर से अब तक लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट और रैंडम सैंपल ले रहे हैं। एयरपोर्ट पर निकास द्वार के ठीक सामने बने ताजमहल के मॉडल के पास कोरोना जांच के लिए बूथ बनाया गया है, जहां एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्रियों की रैंडम जांच कर सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक ए. ए. अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विमल पाठक और उनका स्टाफ कोरोना की पहली लहर से अब तक लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट और रैंडम सैंपल ले रहे हैं। एयरपोर्ट पर निकास द्वार के ठीक सामने बने ताजमहल के मॉडल के पास कोरोना जांच के लिए बूथ बनाया गया है, जहां एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्रियों की रैंडम जांच कर सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की कोविड को लेकर अगर कोई नई गाइडलाइन आती है तो एयरपोर्ट पर उसी के अनुरूप सैंपलिंग और टेस्टिंग की जाएगी। आगरा एयरपोर्ट पर सीधी विदेशी उड़ान तो नहीं है, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट से जुड़ी घरेलू उड़ानें आती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में इन दिनों विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। यहां से संक्रमण रोकने के लिए यह बूथ बनाया गया है, जहां से संक्रमित की निगरानी की जा रही है। आगरा के एक अस्पताल के साथ एमओयू भी किया गया है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments