आगरा की अब तक प्रमुख खबरें

फ्लेक्स बोर्ड की फैक्ट्री में आग, लाखों की क्षति
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में शनिवार को एक फ्लेक्स बोर्ड की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा है।
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर में फ्लेम एडवरटाइजमेंट के नाम से राहुल अग्रवाल की फ्लेक्स बोर्ड बनाने की फैक्ट्री है। सुबह तड़के फैक्ट्री में अचानक आग की लपटें उठती देखकर आसपास भगदड़ मच गई।
थाना प्रभारी जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। जिस फैक्ट्री में यह आग लगी उसकी बगल में जूता फैक्ट्री भी है। गनीमत रही दमकलों ने पहुंचकर आग बुझा दिया और आसपास के प्रतिष्ठानों में आग नहीं फैली।
_________________
बुजुर्ग साधु के साथ जमकर मारपीट 
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ बटेश्वर में दबंगों ने एक बुजुर्ग साधु के साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की, जिससे साधु गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने साधु को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।
बुजुर्ग साधु रामलखन गिरी निवासी बटेश्वर थाना बाह तीर्थ धाम बटेश्वर में मनमथ मंदिर पर रहते हैं। आरोप है कि साधु राम लखन गिरी को अकेला पाकर रंजिश मानते हुए बटेश्वर के ही दबंग पवन और धर्मा ने लात-घूंसों से जमकर मारपीट की जिससे बुजुर्ग साधु गंभीर घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर अन्य साधु संतों को एकत्रित होते देख आरोपी फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साधु को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा बुजुर्ग साधु का उपचार किया गया है। साधु का आरोप है कि उसे बटेश्वर से भगाने के लिए दबंग पूर्व में भी कई बार मारपीट कर चुके हैं। दबंगों की दबंगई से साधु भयभीत हैं। पीड़ित साधु सहित अन्य साधु संतों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
__________________
18 घंटे में दो दरोगाओं की हार्ट अटैक से मौत
आगरा/गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद जिले में 18 घंटे के भीतर दो सब इंस्पेक्टरों की हार्टअटैक से मौत हो गई। दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक सीने में दर्द उठा। साथी पुलिसवाले अस्पताल ले गए। वहां उनको मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक आगरा जनपद के निवासी थे।
एक साथ दो दरोगा के निधन से पुलिस महकमे में शोक है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सन सिटी चौकी प्रभारी रामवीर सिंह की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अटैक आया। साथी पुलिसवाले तुरंत नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। अटैक आने से कुछ देर पहले ही रामवीर सिंह ड्यूटी चेकिंग करके पुलिस चौकी पर लौटे थे। वर्ष 2015 बैच के दरोगा रामवीर सिंह मूलत: आगरा जिले में बाह थाना क्षेत्र स्थित गांव मधेपुरा के रहने वाले थे। पुलिस लाइन परिसर में कमिश्नर अजय कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और श्रद्धांजलि दी। 
गाजियाबाद के ही वेव सिटी थाना क्षेत्र की लालकुआं चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। साथी पुलिसवालों के अनुसार, ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। ऐसा लगा, जैसे हार्टअटैक आया हो। वे तुरंत छत्रपाल सिंह को लालकुआं के पास एक अस्पताल में ले गए, यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उपनिरीक्षक रामवीर सिंह तोमर उम्र (33) की मौत से उनका परिवार व मढेपुरा गांव शोक से डूबा हुआ है। मढेपुरा के महाराज सिंह के बेटे रामवीर सिंह गाजियाबाद में ही फ्लैट लेकर अपनी पत्नी डोली उर्फ कृष्णा सिंह और बेटी आराध्या, बेटे निशांत के साथ रह रहे थे। पिता महाराज सिंह तोमर ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिन में बेटे से बात हुई थी तब तक सब कुछ ठीक था। उप निरीक्षक की मौत की खबर से पूरे गांव मढेपुरा में शोक की लहर है। 
__________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments