छप्पन भोग महोत्सव में गोवर्धन पहुंचे हजारों श्रद्धालु

आगरा। श्रीगिरिराजजी सेवा मण्डल द्वारा गोवर्धन में 
आयोजित छप्पन भोग महोत्सव में आज सोमवार को शंख, सीप और मोतियों से सजे समुद्र लोकमहल में सीप में श्रीगिरिराज के विग्रह को विराजमान कराया गया। अलौकिक छवि को निहारने आगरा, मथुरा समेत कई जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
गोवर्धन तलहटी, आन्यौर परिक्रमा मार्ग स्थित श्री शरणानंद आश्रम में आयोजित दिव्य छप्पन भोग महोत्सव में प्रातः द्वारिकाधीश मंदिर के महन्त शरदशंकर मुखिया ने गिरिराजजी महाराज का श्रंगार किया। ढोल नगाड़ों संग परिक्रमा मार्ग से महोत्सव स्थल तक मण्डल के सदस्य रजत कलश लेकर लेकर पहुंचे और विधि विधान के साथ उसे स्थापित किया। इसके उपरान्त कार्ष्णि गुरु शरणानन्द महाराज, हरिओमजी महाराज, मण्डल के संस्थापक नितेश अग्रवाल, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महन्त कपिल नागर ने मंगला आरती की। महोत्सव का शुभारम्भ मथुरा के सांसद श्रीकांत शर्मा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, स्वरुपानंद अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मण्डल के संस्थापक नितेश अग्रवाल, सहसंस्थापक मयंक अग्रवाल, अध्यक्ष रविन्द्र गोयल, अजय सिंघल, अंकुर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विशाल बंसल, नीरज अग्रवाल, चंद्रमोहन बंसल, अशोक खंदौली, पुनीत अग्रवाल, विकास जैन, नीरज मित्तल, कुलभूषण गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, विजय, अजय शिवहरे, अवधेश अग्रवाल, मयंक जैन, विकास, मुकुन्द गोयल, सुमित सिंघल, नीरज गर्ग, आशी अग्रवाल, शिवानी, सीमा गोयल, मीनाक्षी, कल्पना, रुचि, ज्योति, साक्षी, कविता, रेखा माहेश्वरी, प्राची, रेनी, सारिका, अंजना, अनीता आदि उपस्थित थीं।  
11 हजार 551 किलो के व्यंजनों का छप्पन भोग
आगरा। श्रीगिरिराजजी का 11 हजार 551 किलों के व्यंजनों से छप्पन भोग लगाया गया। दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ हुआ भंडारा देर रात तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं भजन संध्या में मण्डल के सदस्य भक्ति के रंग में ऐसे डूबे कि देर रात तक कीर्तन और नृत्य का सिलसिला भी चलता रहा। 
जगमग रोशनी और सतरंगी फूलों से महका महोत्सव स्थल
आगरा। समुद्र लोक के सूप में सजाया गया महोत्सव स्थल सतरंगी फूलों से महक रहा था। द्वार पर भक्तों की अगुवाई करते रजत स्वरूप में सजे हाथी-हिरन और जगह-जगह रंग बिरंगे फूलों से लदे हरे पेड़ महोत्सव स्थल की शोभा बढ़ा रहे थे। सूरज ढलते ही जगमग रोशनी भी महोत्सव स्थल को सजाने के लिए तैयार हो गई।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments