मोदी की मां का निधन, प्रधानमंत्री ने दिया कंधा
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार की तड़के निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीएम मोदी ने पहले ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचकर मां को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हीरा बा की अंतिम यात्रा शुरू हुई। पीएम मोदी और उनके भाइयों ने मां हीरा बा को कंधा दिया। इसके बाद पीएम मोदी मां के पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस में बैठकर गांधीनगर सेक्टर 30 के श्मशान में पहुंचे। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मोदी की मां के निधन पर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
हीरा बा का पूरा जीवन संघर्षमय रहा
बुधवार को पीएम मोदी अपनी मां से मिलने भी गए थे। हीरा बा का पूरा जीवन संघर्षमय रहा। पीएम मोदी कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं। हीरा बा (हीराबेन) ने इसी साल जून में अपने जीवन के 100 वें वर्ष में प्रवेश किया था। उनका जन्म 18 जून, 1923 को मेहसाणा में हुआ था। हीराबेन की शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी। दामोदरदास तब चाय बेचा करते थे। हीराबेन और दामोदरदास की छह संतानें हुईं। नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर थे। हीराबेन और दामोदरदास की दूसरी संतानें हैं- अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वसंती बेन हंसमुखलाल मोदी।
हीराबेन ताउम्र संघर्षशील महिला रहीं। पीएम मोदी कई बार अपनी मां के संघर्षों का भावुक अंदाज में जिक्र कर चुके हैं। साल 2015 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां के संघर्षों को याद किया था. तब उन्होंने कहा था, 'मेरे पिताजी के निधन के बाद मां हमारा गुजारा करने और पेट भरने के लिए दूसरों के घरों में जाकर बर्तन साफ करती थीं और पानी भरती थीं।' तब मां की तकलीफों को याद करते हुए पीएम मोदी भावुक हो रो पड़े थे।
______________________
Post a Comment
0 Comments