आगरा में स्पा सेंटर पर देह व्यापार, आठ युवक, सात युवतियां पकड़ीं, इनमें पांच विदेशी भी
आगरा, 26 दिसम्बर। थाना ताजगंज पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे को पकड़ा है। पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देशी और विदेशी सात युवतियों को पकड़ा। आरोप है कि ये सभी जिस्मफरोशी में लिप्त थीं। इसके अलावा दो संचालक सहित आठ पुरुषों को भी पकड़ा गया। विदेशी युवतियां थाईलैंड और म्यांमार की हैं।
ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा पर सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। रविवार रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमें सात युवतियां है। थाईलैंड की तीन और म्यांमार की दो युवतियां और उत्तर-पूर्वी राज्यों की दो युवतियां शामिल हैं। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आई थीं। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के चलते जिस्मफरोशी के धंधे में आईं और वह काफी समय से यहां रहकर जिस्मफरोशी कर रही हैं।
एसीपी ने बताया कि स्पा सेंटर पिछले आठ माह से चल रहा था। उत्तर-पूर्व राज्यों में एक युवती असम व एक नागालैंड की रहने वाली है। देह व्यापार के आरोप में संचालक अमित मिश्रा और उसके तीन साथी और चार ग्राहक भी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने रातभर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ ताजगंज थाने में देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
Post a Comment
0 Comments