खबरें आगरा की........
आगरा, 04 दिसम्बर। थाना ताजगंज पुलिस को सेक्सी की तलाश है। उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। आरोप है कि सेक्सी के कहने पर पार्क में घूमने गए किशोर पर हमलावर ने गोली चला दी। किशोर घायल हो गया। मामले में हमलावर, सेक्सी और अज्ञात छह को आरोपी बनाया गया है।
ताजगंज निवासी किशोर अपने दोस्त के साथ जोनल पार्क में विगत एक दिसंबर को घूमने गया था। वहां पर पार्किंग में उसे पांच-छह युवकों ने घेर लिया। किशोर का आरोप है कि युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो धमकी देने लगे। इसी बीच एक युवक ने अपने मोबाइल फोन से किसी सेक्सी नाम के लड़के को फोन किया। फोन पर बातचीत के बाद आरोपी ने कहा कि इसी को गोली मारनी है। इसके बाद आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया।
किशोर के परिवारीजनों का आरोप है कि युवक ने गोली फोन पर बात करने के बाद किसी सेक्सी के कहने पर चलाई थी। पेट और हाथ में गोली लगने से किशोर घायल हो गया। घटना को बाद हमलावर वहां से भाग गए। घायल किशोर के पिता ने सेक्सी समेत अन्य आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र बताए गए हैं। उनके बारे में जानकारी की जा रही है।
________________________
आगरा। ट्रेडिशनल शोतो काई कराटे फेडरेशन इंडिया
द्वारा आयोजित छठवीं रॉयल चैलेंजेस कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम, सेक्टर 21 ए में किया गया, जिसमें देशभर से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आगरा से सैंट क्लेयर्स के छात्रों ने एक गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते।
प्रतियोगिता में कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रजनीश चौधरी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट पवन गोयल, ट्रेडिशनल शोटो काई कराटे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गुप्ता और टूर्नामेंट मैनेजर दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे। आगरा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सैंट क्लेयर्स आगरा के अर्नव सिंह को गोल्ड, प्रियांशी सिंह गोयल, अलीना खान और दक्ष सिकरवार को सिल्वर और ऋषभ गुरनानी, विनीत गुप्ता, वैभव और प्रियांशी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
इन सभी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल फादर भास्कर येशुराज और सिस्टर लिस्सी ने सैंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मानित किया गया।
______________________
आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के विभागाध्यक्ष तथा प्रबंधन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर लवकुश मिश्रा को ग्लोबल हॉस्पिटलीटी एंड टूरिज्म लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें बेस्ट कंट्रीब्यूटर इन टूरिज्म एजुकेशन ऑफ द ईयर के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
प्रोफेसर मिश्रा को यह पुरस्कार सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। इसके पूर्व में भी प्रोफेसर मिश्रा को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका और दक्षिण भारत में कर्नाटका पांडिचेरी सहित देश विदेश के तमाम विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। प्रोफेसर लवकुश मिश्रा को मारीशस सरकार द्वारा कर्मयोगी पुरस्कार भी प्रदान किया जा चुका है। प्रोफेसर मिश्रा इस विश्वविद्यालय के इकलौते ऐसे प्रोफेसर हैं जिन्हें अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी के एडवाइजरी बोर्ड में भी रखा गया है।
_____________________
Post a Comment
0 Comments