वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. बरुन सरकार नहीं रहे

आगरा, 03 दिसम्बर। शहर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा.बरुन सरकार का आज​ शनिवार को निधन हो गया। वे बीमार चल रहे थे। 
डा. सरकार के निधन पर शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं और आईएमए सहित डाक्टरों ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर शहर का चिकित्सक जगत शोकमग्न हो गया है। 
पिछले साल कोरोना से संक्रमित होने के बाद से डा. बरुन सरकार की तबीयत में खास सुधार नहीं हो पाया था, वे आक्सीजन पर भी रहे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक पड़ने पर उन्हें दिल्ली लेकर जा रहे थे, लेकिन तबीयत बिगड़ गई और निधन हो गया। डा. बरुन सरकार ने एसएन मेडिकल कालेज से एमबीबीएस और स्त्री रोग विभाग में एमएस करने के बाद कालेज में ही अध्यायन कार्य किया। पुरुष डाक्टर के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ की प्रैक्टिस की और एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष भी रहे।
उन्होंने स्त्री रोग से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए निजी सरकार नर्सिंग होम का संचालन किया। 
डा.सरकार छात्र जीवन में क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी गहरी रुचि रहती थी।
उनके​ निधन पर आगरा सर्जन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। आईएमए आगरा के अध्यक्ष डा. ओपी यादव का कहना है कि यह चिकित्सा जगत के लिए बड़ी क्षति है।
वेटरन क्रिकेट खिलाड़ी अनवर खान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डा.सरकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। क्रिकेट के बादशाह, खेलों के प्रबल समर्थक, संगीत और सांस्कृतिक के पुरोधा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरकार को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करे।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments