झोलाछापों को डिग्रियां बेच रहे डॉक्टर!

28 डाक्टरों के नाम से 90 हास्पिटल, पैथोलाजी लैब और क्लीनिक संचालित
आगरा, 22 दिसम्बर। जिले के कई डाक्टर कमाई बढ़ाने के लिए झोलाछापों को अपनी डिग्री बेच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 28 डाक्टर चिन्हित किए हैं। इनके नाम से 90 हास्पिटल, पैथोलाजी लैब और क्लीनिक संचालित हैं। इन 28 डाक्टरों के साथ ही हास्पिटल संचालकों को नोटिस दिया गया है।
बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में 1600 हास्पिटल, पैथोलाजी लैब और क्लीनिक पंजीकृत हैं। इनके नवीनीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर ब्योरा दर्ज किया गया है। हास्पिटल, पैथोलाजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक संचालित करने के लिए एक पूर्णकालिक डाक्टर अनिवार्य है। डाक्टर की डिग्री पोर्टल पर अपलोड की जाती है।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि पोर्टल पर दर्ज किए गए ब्योरे में 28 डाक्टर चिन्हित किए गए हैं। इन डाक्टरों के 90 हास्पिटल, पैथोलाजी लैब, क्लीनिक में पूर्णकालिक चिकित्सक के रूप में नाम दर्ज हैं। इनमें से मूल रूप से अलीगढ़ निवासी डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से चार पैथोलाजी और एक हास्पिटल दर्ज है। डा. रविंद्र कुमार के नाम से चार हास्पिटल संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि डाक्टरों द्वारा झोलाछाप को डिग्री बेची जा रही हैं। पचास हजार से एक लाख रुपये महीने पर झोलाछाप को डाक्टर डिग्री दे रहे हैं। ये पूर्णकालिक चिकित्सक होने के बाद भी इन हास्पिटल और पैथोलाजी लैब में नहीं जा रहे हैं।
झोलाछाप ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं, आपरेशन भी झोलाछापों द्वारा किया जा रहा है। 
डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय ने नोटिस के जवाब में कहा है कि उनका नाम गलत दर्ज कर दिया है। वे दो जगह ही सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टर का गलत नाम दर्ज करने पर हास्पिटल संचालकों को भी नोटिस दिया है। हास्पिटलों के पंजीकरण में अलीगढ़ सहित आस-पास के जिलों के डाक्टरों के नाम भी दर्ज हैं। इसमें इन्होंने अपना स्थानीय पता आगरा का दर्ज किया है। सरकारी अस्पताल के सेवानिवृत्त डाक्टर भी हैं।
बिना डाक्टर और मानकों के चल रहे 16 हास्पिटल स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि 16 हास्पिटल बिना डाक्टर और मानक पूरे किए बिना संचालित हो रहे हैं। इन हास्पिटलों का पंजीकरण निरस्त करने के लिए नोटिस दिया गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ़ के डाक्टर के नाम से चार पैथोलाजी लैब और एक हास्पिटल हैं। 
डा. मनीष कुमार वार्ष्णेय, चंदानिया हाउस समद रोड निकट भगवती पैलेस अलीगढ़, स्थानीय पता इंदिरा ज्योति नगर शाहदरा एत्मादपुर, सना डायग्नोस्टिक सेंटर सीता राम मार्केट, रामबाग संचालक मोहम्मद इरशाद आगरा हेल्थ केयर पैथोलाजी, सिकंदरा रोड निकट लाल मस्जिद संचालक नरेश सक्सेना ग्लोबल हास्पिटल, बजरंग पेट्रोल पंप, फिरोजाबाद रोड, शाहदरा चुंगी संचालक उमा शंकर समय पैथोलाजी लैब, गिरिराज पेट्रोल पंप, रामबाग, संचालक डा. पारुल भाटिया सिंह एसजी पैथोलाजी कलेक्शन सेंटर, फतेहाबाद रोड, संचालक योगेश कुमार। 
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि क्लीनिक के साथ डाक्टर हास्पिटल संचालित कर सकते हैं लेकिन समय का ब्योरा देना होगा। हर स्तर पर जांच कराई जा रही है, एक डाक्टर एक ही हास्पिटल में सेवाएं दे सकता है। कुछ ने नोटिस का जवाब दे दिया है, जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments