कोहरे में स्कूली वैन दूध के टैंकर से भिड़ी, बच्चे घायल

आगरा, 20 दिसम्बर। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धर्मसिंह पुरा के पास दूध के टैंकर और स्कूली बच्चों को ले जा रही ईको गाड़ी में भिड़ंत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें पिनाहट सीएचसी और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
क्षेत्रीय मेवाराम पब्लिक स्कूल के बच्चे ईको गाड़ी से आज सुबह स्कूल जा रहे थे। घने कोहरे की वजह से बच्चों की गाड़ी दूध के टैंकर से टकरा गई। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल हुए छात्र गोपाल उम्र 5 वर्ष  कक्षा एक, दिनेश उम्र 12 वर्ष कक्षा 6, शिवम उम्र 9 वर्ष कक्षा 3, विष्णु उम्र 5 वर्ष कक्षा केजी और शिवानी उम्र 14 वर्ष निवासी कक्षा 9 की छात्रा को उपचार के लिए  पिनाहट सीएचसी और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सड़कों पर छाने लगा है कोहरा, ठिठुरन बढ़ी 
आगरा, 20 दिसम्बर। जिले में सर्दी के बीच कोहरे की शुरुआत हो गई है। आज मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा। ठंडी हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और कम होने और घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। वहीं, बदलते मौसम में बच्चे बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बुखार और खांसी की शिकायत के मरीज बढ़ गए हैं।
इससे पहले सोमवार रात को घना कोहरा छा गया। 11 बजे सड़कों पर दृश्यता कम हो गई। कोहरे के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी हुई। मंगलवार सुबह सात बजे तक कोहरा था। ठंडी हवा चल रही थी। न्यूनतम तापमान भी 9°C तक पहुंच गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 23°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिन में धूप निकलेगी। शाम से धुंध छाना शुरू हो जाएगी। 24 और 25 दिसंबर को कोहरा और धुंध छाई रहेगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments