खबरें आगरा की......….

एत्मादपुर हाईवे पर सेल्समैन से 1.39 लाख की लूट
आगरा, 06 दिसम्बर। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की रात रिफाइंड कंपनी एजेंसी के सेल्सकर्मी बाइक सवार बदमाशों ने नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर भागूपुर फ्लाईओवर पर रिफाइंड कंपनी एजेंसी के सेल्सकर्मी से एक लाख, 39 हजार रुपये की लूट कर ली गई। बताया गया है कि सेल्सकर्मी बाजार से कलेक्शन करके लौट रहा था, तभी अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया। उससे रकम लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
___________________
इटली के दंपत्ति ने 40वीं वर्षगांठ पर हिंदू रीति से दोबारा विवाह रचाया
आगरा। इटली के दंपत्ति ने अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ पर ताजनगरी में हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा विवाह रचाया। बैंड-बाजे के साथ बरात निकाली। विदेशी दंपती की शादी में शहर के कई लोग बराती बने। प्रेम के प्रतीक ताजमहल के पास एक रिसॉर्ट में विदेशी दंपत्ति ने सात फेरे लिए और अपनी शादी की वर्षगांठ को यादगार बनाया। 
इटली के 70 साल के माउरो भारतीय संस्कृति से प्रभावित हैं। वह अपनी पत्नी स्टैनफानिया के साथ शादी की 40वीं वर्षगांठ पर भारत घूमने आए थे। उन्होंने आगरा के ट्रेवल्स और इवेंट ऑपरेटर एमटीए ग्रुप के मनीष शर्मा से संपर्क कर शादी की वर्षगांठ को भारतीय परंपरा के साथ मनाने की इच्छा जताई। यहां आकर वह भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि विदेशी दंपत्ति ने शादी की वर्षगांठ पर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने का निर्णय कर लिया।
मनीष शर्मा ने ताजमहल के निकट एक रिसोर्ट में विदेशी दंपत्ति के विवाह की व्यवस्था कराई। विदेशी दंपत्ति ने सबसे पहले भारतीय दूल्हा-दुल्हन के पारंपरिक वेशभूषा में ताजमहल का दीदार किया। इसके बाद बैंड-बाजे के साथ बरात निकाली। पंडित प्रवीन दत्त शर्मा ने दोनों का विवाह कराया। 
_______________
दिव्यांग छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदा 
आगरा। जिले में एक 12वीं के दिव्यांग छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में निजी अस्पताल से उसे गुड़गांव रेफर कर दिया। होश आने पर छात्र ने कालेज प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के रायभा गांव का है। किरावली के पैठ गली निवासी धीरज कुमार बंसल का 17 वर्षीय पुत्र गौरव बंसल रायभा स्थित लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र है। गौरव जन्म से ही दिव्यांग है। गौरव के पिता का आरोप है की स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंघल और शिक्षिका रीना बेटे को उसकी दिव्यांगता का ताना मारते थे और मानसिक और आर्थिक रूप से उत्पीड़न करते थे।
बीती 25 नवंबर को कालेज में परेशान किए जाने पर बेटे ने परेशान होकर स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। कालेज प्रबंधक ने उन्हे बेटे के गिरने की सूचना दी और बेटे को शाहगंज स्थित साकेत अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया। 24 घंटे बाद बेटे की गंभीर हालत देखते हुए उसे गुड़गांव के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। 4 दिसंबर को बेटे के होश में आने पर उसने कालेज प्रबंधक और टीचर द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई है।
पिता द्वारा थाना अछनेरा में लिखित तहरीर दी गई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार जांच के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments