आगरा: दिनभर की प्रमुख खबरें

प्रसपा और सपा की दूरियां खत्म, गले मिले नेता
आगरा। प्रसपा के विलय के बाद सपा कुनबा बढ़ने लगा है। जिले में भी वर्षों बाद कार्यकर्ता एक-दूसरे से गले मिलने से पहले थोड़ा ठिठके, फिर लड्डू खिलाकर दूरियां खत्म कीं ।
यह दृश्य आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय पर दिखे। प्रसपा के विलय होने से पहले प्रदेश में लोहिया वाहिनी की कमान संभाल रहे नितिन कोहली और जिलाध्यक्ष धारा सिंह यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता सपा कार्यालय पहुंचे। यहां मौजूद सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन से आशीर्वाद लिया। सपा जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी, शहर उपाध्यक्ष रिजवान उर्फ प्रिंस और धारा सिंह यादव, नितिन कोहली ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाया और गले मिलकर सारे गिले-शिकवे भुला दिए। एक स्वर में सभी ने सपा जिंदाबाद के नारे लगाए और बैठक कर निकाय चुनाव की तैयारी की रणनीति तैयार की।
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर मिली एतिहासिक जीत के बाद शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है। सैफई परिवार में लम्बे समय से चली आ रही कलह शांत हो गई है। इससे अखिलेश व शिवपाल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। 
___________________

...ताकि डॉक्टर और मरीज के बीच बढ़ते हुए विवादों पर लग सके विराम
आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा ने समूची चिकित्सा प्रणाली को नैतिकता के दायरे में लाने के लिए कमर कस ली है ताकि डॉक्टर और मरीज के बीच बढ़ते हुए विवादों, अस्पतालों में बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं तथा डॉक्टर और मरीज के बीच घटते विश्वास को रोका जा सके।
इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए सोमवार शाम तोता का ताल स्थित आईएमए भवन पर आईएमए की मेडिकल एथिक्स एवं एटिकेट्स कमेटी द्वारा एथिकल कोड ऑफ कंडक्ट के संबंध में आईएमए की रिपोर्ट जारी की गई। 
एथिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ. वीके खंडेलवाल, सदस्य डॉ. मुनीश्वर गुप्ता और डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ के साथ आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच, कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण जैन, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. दीपक अग्रवाल और डॉ. अरविंद यादव ने कोड ऑफ कंडक्ट की रिपोर्ट का विमोचन किया।
अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव और डॉ. वीके खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से स्पष्ट किया कि कोड ऑफ कंडक्ट की रिपोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर के कर्तव्य और दायित्व, मरीजों के प्रति चिकित्सक के कर्तव्य, एक चिकित्सक की दूसरे चिकित्सक के प्रति जिम्मेदारी, डॉक्टर और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के बीच नैतिकता पूर्ण आचरण, अस्पतालों और मरीजों के बीच नैतिक व्यवहार के अलावा चिकित्सकों और अस्पतालों के बीच नैतिक व्यवहार के लिए गाइडलाइंस दी गई हैं। 
 ____________________
किसानों को बिना सूचना दिए रौंद दिया फसलों को
आगरा। जिले में किसानों को बिना किसी सूचना दिए उनकी फसलों को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया। किसान राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से काफी आक्रोशित हैं।
जब एसडीएम अभय सिंह से वार्ता की तो उन्होंने इस संबंध में कोई आदेश जारी न करने की बात कही। किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने राजस्व विभाग और पुलिस के साथ मिलकर इस पूरे कृत्य को अंजाम दिया। जमीन सरकारी है लेकिन उनके पुरखे इस जमीन पर खेती करते हुए आ रहे हैं और इसके लिए बाकायदा लगान भी भरते हैं। किसान राजस्व विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार हैं और एसडीएम अभय सिंह से भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराएंगे।
यह पूरा मामला खंदौली विकासखंड के ग्राम पंचायत सराय दयारूपा का मजरा मदनपुर यमुना किनारे का है। यमुना की खादर में ग्राम पंचायत पोइया और मदनपुर के किसान वर्षों से यहां खेती करते हुए आए हैं। पीड़ित किसानों का आरोप है कि अब मदनपुर गांव के ही कुछ दबंग लोग ग्राम प्रधान और पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर उनकी इस जमीन को हथियाना चाहते हैं। इसलिए उनकी फसलों पर दबंगों ने ट्रैक्टर चलवा दिया और उनकी आलू मटर व कई अन्य फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
किसानों का कहना है कि जब उन्हें यह जमीन खाली कराने थी तो किसानों से बात करनी चाहिए थी। किसानों की जो फसल तैयार हो रही थी कम से कम उस फसल को तो काटने का समय दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
__________________
बिजलीघर बस स्टैंड से हो रहा डीजल चोरी
आगरा। बिजलीघर बस स्टैंड में खड़ी रोडवेज की गाड़ियों से डीजल चोरी हो रहा है। एक सक्रिय गिरोह इस वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस भी इस मामले में रोडवेज कर्मचारियों की कोई मदद करने को तैयार नहीं है। बस के चालक परिचालक की ओर से तहरीर दी गई तो उसे क्षेत्र पुलिस द्वारा लिया ही नहीं किया।
उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अब रोडवेज के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी, उन्हें शिकायती पत्र दिया जाएगा जिसके बाद ही इस मामले में कोई उचित कार्रवाई हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक यूपी 85ए टी 5811 रोडवेज की अनुबंधित बस का चालक कृष्णकांत शर्मा है। रोडवेज के नियम अनुसार चालक ने विगत दो दिसंबर को अपनी ड्यूटी पूरी कर बस को बिजलीघर बस स्टैंड पर निर्धारित स्थान पर खड़ा कर दिया। अगले दिन जब वह गाड़ी पर पहुंचा तो गाड़ी के शीशे गायब थे। गाड़ी को चालू करने का प्रयास किया तो गाड़ी चालू नहीं हुई। गाड़ी को चेक किया गया तो देखा बस की डीजल टंकी का ढक्कन खुला हुआ है और उसमें से पूरा डीजल गायब था। कर्मचारियों के अनुसार इस गाड़ी में लगभग 45 लीटर डीजल था जो चोरी हो गया। प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो और तीन दिसंबर दोनों दिन लगातार रात्रि में रोडवेज की बसों से डीजल चोरी किया गया। 
____________________
ताजमहल के दोनों गेटों के प्रतिष्ठान बंद रहे
आगरा। ताजमहल के दोनों गेटों की ओर प्रतिष्ठान बने हुए हैं। पुरानी मंडी पर भी बाजार है, लेकिन आज सोमवार को वहां सन्नाटा दिखाई दिया। जीएसटी विभाग की चल रही लगातार छापामार कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे।
लगातार छोटे-बड़े व्यापारियों पर चल रही जीएसटी की छापामार कार्रवाई के विरोध में व्यापारी पूरी तरह से लामबंद हो गया। जिसका असर ताजगंज में भी देखने को मिला। ताजगंज के कई महत्वपूर्ण बाजार पूरी तरह से बंद रहे। व्यापारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि जीएसटी विभाग की उत्पीड़न वाली कार्रवाई बंद नहीं हुई तो व्यापारी पूरी तरह से लामबंद हो जाएगा।
_________________________
डीएम और आईजी ने किया ताजमहल का निरीक्षण 
आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा  सीआईएसएफ आईजी आलोक कुमार ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में जनपद में आने वाले अतिथियों के तैयारियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ताजमहल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण पुरातत्व से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधीक्षण पुरातत्व ने जिलाधिकारी को बताया कि ताजमहल में ऑनलाइन टिकट व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है जिससे आने वाले पर्यटक को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
आईजी एवं जिलाधिकारी ने ताजमहल की व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भारतीय पुरातत्त्व विभाग अधीक्षक से व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की, जिसपर अधीक्षक महोदय ने अवगत कराया कि ताज महल के परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और उच्च गुणवत्ता वाली केबल डाली जा रही है।
__________________
गोवर्धन महोत्सव से पहले गौमाता को अर्पित किए 101 मन के छप्पन भोग
आगरा। श्रीहरि से पहले उनकी प्रिय गौमाता को छप्पन भोग अर्पित किए। विधि विधान से पूजन कर आरती उतारी। इसके उपरान्त पूड़ी सब्जी, खली, अंकुरित अनाज, गुण, सब्जियों सहित 101 मन के खाद्य पदार्थ अर्पित किए। श्रीगिरिराज सेवा मण्डल के सदस्यों ने 25-26 दिसम्बर को गोवर्धन में आयोजित होने जा रहे छप्पन भोग महोसव से पहले गौमाता के लिए छप्पन भोग का आयोजन बल्केश्वर, अग्रवन स्थित गौशाला में भक्तिभाव के साथ किया।
श्रीहरि की भक्ति और उमंग में डूबे मण्डल के सभी सदस्य उत्साहित थे। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मंडल के संस्थापक नितेश अग्रवाल, सहसंस्थापक मयंक अग्रवाल, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महन्त कपिल नागर, अध्यक्ष रविन्द्र गोयल ने गौमाता का पूजन कर आरती की। मण्डल के संस्थापक नितेश अग्रवाल ने सभी शहरवासियों को 17 दिसम्बर को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर राम बारात मार्ग पर आयोजित होने वाली आमंत्रण यात्रा व 25-26 को छप्पन भोग महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि श्रीहरि की सबसे प्रिय गौमाता है। इसलिए इस बार गोवर्धन में छप्पन भोग महोत्सव से पहले गौमाता के लिए छप्पन भोग का आयोजन किया गया, जिसमें 56 प्रकार के 101 मन व्यंजन गौशाला की गौमाताओं को सभी सदस्यों द्वारा अर्पित किए गए। इस मौके पर श्रीहरि के कुलुभूषण गुप्ता (राम भाई) के भक्तिमय भजनों से बल्केश्वर गौशाला आज गुंजायमान थी। 
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments