कुबेरपुर के पास गैंगरेप, टैक्सी चालक और दो साथी गिरफ्तार
आगरा, 28 दिसम्बर। नोएडा से एक्सप्रेस-वे होकर औरैया जा रही युवती के साथ बुधवार सुबह कुबेरपुर (एत्मादपुर) के पास गैंगरेप की वारदात हुई। मारुति ईको चालक और उसके दो साथी युवती को घसीटकर झाड़ियों में ले गए थे। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटे में ही तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विधूना (औरैया) निवासी 23 वर्षीय युवती नोएडा स्थित सेक्टर 37 से रात करीब आठ बजे शेयरिंग ईको गाड़ी में सवार हुई थी। युवती नोएडा में अपनी मौसी के घर रहती है। वहां एक कपड़ा फैक्टरी में काम करती थी। रात करीब एक बजे ईको गाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची। यहां सभी सवारियों को उतारने के बाद चालक ने युवती से कहा कि वह एत्मादपुर जा रहा है। उसे वहां छोड़ देगा। एत्मादपुर से उसे दूसरा साधन मिल जाएगा। थोड़ी दूर चलते ही आरोपी ने अपने दो और साथियों को बुला लिया। चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे रोक लिया। आरोपी युवती को झाड़ियों की तरफ ले गए। रात एक से चार बजे तक उन्होंने युवती को कैद में रखा। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में युवती को फिरोजाबाद जा रहे टेंपो में बैठा दिया। फिरोजाबाद पहुंचने के बाद युवती वापस एत्मादपुर आई। पुलिस से शिकायत की। बुधवार सुबह सात बजे पीड़िता ने एत्मादपुर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंच गए। युवती ने बताया कि आरोपी आपस में जयवीर, टीटू और चाचा नाम ले रहे थे। कुबेरपुर टेंपो स्टैंड पर छानबीन में पुलिस को अहम सुराग मिले। पुलिस को तीनों आरोपियों के बारे में पता चल गया। जानकारी मिली कि जयवीर गाड़ी चलाता है। पुलिस ने एत्मादपुर कस्बा निवासी जयवीर, टीटू और उसके तीसरे साथी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकार की। डीसीपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गैंगरेप का मुकदमा लिखा गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। गुरुवार को युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
____________________
Post a Comment
0 Comments