एक करोड़, 37 लाख रुपये लेकर फरार कर्मचारी की तलाश में जुटी पुलिस

आगरा, 28 दिसम्बर। एक करोड़, 37 लाख रुपये लेकर फरार कैश कलेक्शन करने वाली प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की तलाश में पुलिस पूरी सक्रियता के साथ जुट गई है।
एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी मंगलवार को एक करोड़ 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। कर्मचारी हर दिन कैश जमा कराने जाता था। मगर, मंगलवार को वह बैंक नहीं पहुंचा। कंपनी के अधिकारी के पास शाम तक जब बैंक का मैसेज नहीं आया तो मैनेजर ने कर्मचारी को फोन लगाया। फोन स्विच ऑफ था। कंपनी मैनेजर ने देर शाम थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं।
सिकंदरा में ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है। कंपनी द्वारा कई बड़ी कंपनियां का कैश कलेक्शन का काम किया जाता है। हर दिन के कैश को रकाबगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराया जाता है। कंपनी में सदर सुल्तानपुरा निवासी विवेक काम करता है। विवेक पर ही कैश बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी है। कंपनी के मैनेजर शिशुपाल यादव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे विवेक आफिस से बक्से में 1.37 करोड़ रुपये लेकर बैंक के लिए निकला। गाड़ी में विवेक के अलावा चार अन्य सुरक्षाकर्मी भी थे। सुरक्षा कर्मी विवेक और कैश को बैंक के अंदर रखकर वापस लौट आए।
मैनेजर ने बताया कि विवेक कुमार द्वारा हर दिन कैश जमा करने के बाद उन्हें फोन पर सूचना दी जाती थी। मगर, मंगलवार को विवेक ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। शाम तक जब विवेक आफिस नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने विवेक को कई बार फोन लगाया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद उन्होंने बैंक में कॉल कर जानकारी की तो पता चला कि विवेक ने कैश जमा ही नहीं किया। इतना सुनते ही मैनेजर के होश उड़ गए।
बैंक मैनेजर ने कर्मचारी द्वारा 1.37 करोड़ रुपये लेकर फरार होने की जानकारी पुलिस को दी। इतनी बड़ी रकम लेकर फरार होने की सूचना पर पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कर्मचारी बक्से में से रुपये निकालकर अपने बैग में रखता दिख रहा है। वह सारी रकम बैग में भरकर फरार हो गया। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।
कंपनी द्वारा ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टोरेंट पावर, वोडाफोन, डीएचएल, ब्लूगरट आदि कंपनियों का कैश कलेक्शन का काम किया जाता है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments