रात 10 बजे बाद नहीं बजेगा कानफोड़ू संगीत
आगरा, 30 दिसम्बर। नए साल के जश्न को लेकर ताजनगरी के सभी होटलों, रेस्टोरेंटों और रूफटॉप कैफे में बड़े-बड़े आयोजन और पार्टी धमाल की तैयारियां चल रही है। दूसरी तरफ नववर्ष के जश्न के माहौल में लोग कहीं कोरोना की संभावित चौथी लहर की आंशका को न भूल जाएं, इसको लेकर जिला प्रशासन ने होटल एंड रेस्टोरेंट व्यवसाइयों के साथ बैठक कर नए साल के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम एवं आयोजनों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऐहतियात बरतने को निर्देश दिए हैं। ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए होटल, रेस्टोरेंट और रूफ टॉप कैफे में रात दस बजे के बाद किसी भी तरह के कान फोडू संगीत बजाने पर रोक लगाने की बात कही गई है। एक अंदाजे के मुताबिक नए साल पर करीब एक लाख पर्यटक शहर में मौजूद रहने वाले हैं। टूरिस्ट नए डेस्टिनेशन पर इसलिए भी पहुंच रहे हैं, क्योंकि दो साल से कोविड बाध्यता की वजह से सेलिब्रेशन नहीं हो पा रहा था।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अधिकारियों के संग प्रशासन की बैठक हो चुकी है। बैठक में होटल, रेस्टोरेंट और रूफ टॉप कैफे में न्यू ईयर के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कराने की बात रखी है। रात दस बजे तक ही जश्न के बारे में सभी होटलों, रेस्टोरेंटों, रूफ टॉप कैफे के संचालकों के साथ ही संबंधित अधिकारियों को एडीएम सिटी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
होटल्स में इन हाउस गेस्ट के लिए नए साल की पार्टी का इंतजाम किया गया है। इसके लिए दिल्ली, मुंबई के फेमस बैंड को बुलाया गया है। कई फेमस सिंगर को भी परफार्मेंस के बुलाया गया है। ज्यादातर होटल 28 दिसंबर से बुक हैं तो कुछ 30 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक फुल हैं। इनकी पहले से ही बुकिंग हो चुकी है।
कोविड नियमों का कराया जाएगा पालन
चीन सहित अलग-अलग देशों में फैल रहे कोरोना को देखते हुए होटल, गेस्ट हाउस संचालक भी एहतियात बरत रहे हैं। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित जैन ने बताया कि दो साल बाद होटल व्यवसाय नए साल के अवसर पर उभरने के आसार हैं। हालांकि उन्होंने कोरोना की बढ़ती दहशत के कारण आशंका जताई कि कहीं इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या कम न रह जाए। अमित जैन ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का होटल, गेस्ट हाउस में पालन कराया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments