आगरा की साक्षी आज केबीसी में अमिताभ के सामने होंगी

आगरा, 22 नवम्बर। शहर की प्रतिभाशाली बेटी साक्षी खंडेलवाल आज मंगलवार की रात्रि सोनी टीवी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा करेंगी। साक्षी केबीसी में हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रही। यह एपिसोड आज रात्रि प्रसारित किया जाएगा।
भैरो नाला, बेलनगंज स्थित जगन प्लाजा निवासी साक्षी के पिता प्रहलाद खंडेलवाल निजी संस्थान में नौकरी करते हैं जबकि मां सोनी खंडेलवाल गृहणी हैं। एक छोटा भाई आयुष भी है। 
साक्षी ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। पिछले पांच साल से वह केबीसी में जाने के लिए प्रयासरत थीं। पिछले महीने उन्हें केबीसी के टटॉप 10 में चुने जाने की जानकारी मिली, उस सिलसिले में केबीसी की टीम आगरा भी आई थी लेकिन उनको इसके बारे में बताने से मना किया गया था।
वह केबीसी में अपनी मां, बुआ, फूफा और चाचा छैल बिहारी खण्डेलवाल के साथ मुंबई गई थीं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments