खबरें आगरा की...........

सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी
आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज शनिवार को सेंटर फॉर हैप्पीनेस संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि संपूर्ण देश में पांच लाख से अधिक लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं, 142000 लोगों की मृत्यु प्रति वर्ष होती है।
इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के संकेतक एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी।  कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ मोहिनी तिवारी एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
------------------
प्रिल्यूड में शुरू हुई द्विदिवसीय अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता 
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को अपने संस्थापक अध्यापक अभिषेक मिश्रा की स्मृति में अभिक्षेत्र नामक एक अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें स्वरांजलि (गायन) तथा नाद (वादन) नामक दो प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। प्रतियोगिता के चयन चरण में शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अल्का सिंह तथा डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. शिवेंद्र प्रताप त्रिपाठी तथा मनीष उपाध्याय  शामिल रहे।
प्रथम चरण को पार कर दोनों प्रतियोगिताओं में से चयनित श्रेष्ठ 10-10 प्रतिभागी रविवार को द्वितीय चरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। स्वरांजलि प्रतियोगिता में अनुश्री चतुर्वेदी, स्पर्श जैन, रिया बोरा, सात्विक, हर्षिता तोमर, अंश गुप्ता, कुमारी संध्या,  प्रियांशी, कृष्णा गोस्वामी व नंदिनी शर्मा चयनित हुईं। नाद प्रतियोगिता में सुमित सोनी, देव गौतम, ईश्वरचंद्र कुलश्रेष्ठ, शौर्य, मयंक सिंह, अनमोल शर्मा, शगुन, सेजल श्रीवास्तव, ध्रुव चौधरी तथा नमन त्यागी चयनित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
संचालन प्रीति डेंबला व अर्सला नदीम ने किया।
________________________

तेज शू के बाउंसरों ने सिक्योरिटी आफिसर को पीटा 
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में बाउंसरों ने सिक्योरिटी स्टाफ की पिटाई कर दी। सिक्योरिटी ऑफिसर ने थाना सिकंदरा में आरोपी बाउंसरों तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकेश यादव पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी ग्राम हाजीपुर, भरथना इटावा ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदरा क्षेत्र में स्थित तेज शू इन्टरनेशनल कम्पनी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर तैनात है। उसका आरोप है कि बीती रात कम्पनी के गेट पर जब वह स्टाफ ड्यूटी समाप्त करके जा रहा था, तभी कम्पनी के बाउंसर धारा सिंह पुत्र धर्मसिंह निवासी इकलेरा, डींग भरतपुर, आनन्द पुत्र पदम सिंह निवासी भरतपुर, पालेन्दर पुत्र धर्म सिंह निवासी इकलैरा, डीग, भरतपुर और उनके 3-4 अज्ञात साथी सिक्योरिटी स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगे। सिक्योरिटी स्टाफ ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डन्डों से उन्हें पीटा।
मारपीट में सिक्योरिटी गार्ड विशनु चौधरी पुत्र श्याम, संजय पुत्र गीतम सिंह और रविन्द्र सिंह एवं होशियार तथा लवकुश पुत्रगण अखलेश कुमार घायल हो गए।
सिक्योरिटी ऑफीसर का आरोप है कि कम्पनी के अन्य लोग जब इन्हें बचाने आए तो बाउन्सर और उनके अज्ञात साथी कम्पनी के शीशे व गाड़ियों के दरवाजों-खिड़कियों को तोड़ते भाग गए। 
___________________

आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का स्वागत
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का स्वागत किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि इस प्राणली के लागू होने से पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था मजबूत करने में अवश्य मदद मिलेगी।
स्वागत करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, तिलोक चंद शर्मा, के पी सिंह, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, सुरेंदर आहूजा, दुर्ग विजय सिंह भैया एडवोकेट, रिंकू अग्रवाल आदि शामिल हैं।
______________________

डिप्टी सीएम ने रोगियों की दवा बाजार में बेचने की जांच के आदेश दिए
लखनऊ, 26 नवंबर। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मरीजों के हक की दवा बाजार में बेचने की घटना को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। उप मुख्यमंत्री ने केजीएमयू अफसरों को मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसटीएफ को भी पूरे मामले की तफ्तीश के लिए कहा है।
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीते दिनों केजीएमयू की सस्ती दवा बाजार में बिक्री होने का खुलासा किया। इस मामले में केजीएमयू व एसटीएफ जांच कर रही है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है। सरकार गरीब मरीजों के हितों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। चिकित्सालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से सरकार की मेहनत पर पानी फिर रहा है। चिकित्सालय की छवि भी गड़बड़ हो रही है। यह बेहद गंभीर मामला है।
ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा। कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि केजीएमयू प्रशासन पूरे मामले की जांच एक सप्ताह में पूरी करे। 
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments