आगरा में बनीं फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफियां

ताजगंज के जेम्स और हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन अदनान शेख को मिला ऑर्डर 
आगरा, 26 नवम्बर। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफियां तैयार करने का गौरव आगरा को मिला है। विजेता-उप विजेता सहित जितनी भी टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनके खिलाड़ियों को दी जाने वाली ट्रॉफी और उसका बॉक्स ताजनगरी में तैयार हुए हैं।
रोचक पहलू यह है कि बॉक्स और ट्रॉफी तैयार करने वाले बिजनेसमैन अदनान शेख को डेढ़ साल तक पता ही नहीं था कि वे फीफा वर्ल्ड कप के लिए काम कर रहे हैं।
ताजगंज इलाके में जेम्स और हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले बिजनेसमैन अदनान शेख का कतर और सऊदी अरब में भी काम है। करीब डेढ़ साल पहले उनके पास कतर सरकार की ओर से एक ट्रॉफी और उसका बॉक्स का डिजाइन भेजा गया। डिजाइन का सैंपल उनसे मांगा गया। उन्होंने डिजाइन के मुताबिक, सैंपल बनाकर भेज दिया। कुछ माह बाद उनके पास फिर से उस सैंपल को ब्रास में बनवाने का ऑर्डर आया। उन्होंने ब्रास में सैंपल बनाकर भेज दिया। इसके बाद काफी दिनों तक कोई बात नहीं हुई। फिर एक दिन उनको उस डिजाइन के करीब दो हजार पीस बनाने का ऑर्डर मिला। उन्होंने डिजाइन पर काम करना शुरू कर दिया। उस समय तक उनको बिल्कुल नहीं पता था कि ये ऑर्डर किसलिए हैं। काम बेहद बारीक और फीनिशिंग वाला था। ऐसे में उन्होंने आगरा के अलावा जयपुर और मुरादाबाद में करीब 300 स्पेशल कारीगरों को इस काम में लगाया। एक बॉक्स और ट्रॉफी को बनाने में करीब दो माह का समय लगा। जब उनका ऑर्डर लगभग पूरा हो गया तो करीब तीन माह पहले उनके पास कतर से कॉल आई। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग से जुड़े। उस मीटिंग में कतर सरकार के लोग और फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े लोग थे। उस मीटिंग में उन्हें बताया गया कि ये ट्रॉफी और बॉक्स फीफा वर्ल्ड कप के विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों सहित अफ्रीका व यूरोप की टीमों के खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वो फीफा वर्ल्ड कप के लिए काम कर रहे थे। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने एक बार फिर से पूरे ऑर्डर को रीचेक किया। वह नहीं चाहते थे कि ऑर्डर में कोई कमी रह जाए, क्योंकि ये अब देश का
सवाल था। ट्रॉफी और बॉक्स का वजन करीब 22 किलो है। इसमें बॉक्स 15 किलो का है। ट्रॉफी सात किलो की है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments