आगरा की प्रमुख खबरें.....

28 को आगरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी 
आगरा, 23 नवम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को यहां आ सकते हैं। वह तीन से पांच घंटे तक रहेंगे और तारघर मैदान में सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइनल कार्यक्रम अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एसएन मेडिकल कालेज व अस्पताल, लेडी लायल अस्पताल, जिला अस्पताल या फिर किसी एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा शहरी सीमा से सटे किसी एक गांव का भी दौरा कर सकते हैं। इसके मद्देनजर साफ−सफाई शुरू करा दी गई है। सड़काें की भी मरम्मत की जा रही है।
मंगलवार को डीएम नवनीत सिंह चहल ने तारघर मैदान का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इसमें कानून व्यवस्था व सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। वह आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट, छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
______________________
आगरा में कल से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ियों का जमावड़ा
आगरा। आगरा जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के महासचिव हरदीप सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर बालक, बालिका एवं जूनियर बालक, बालिका तथा सीनियर महिला एवं पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 नवंबर तक आगरा में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ठाकुर तेज सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज देवरी रोड करारी  में होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 450 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष खिलाड़ी तथा ऑफिशियल भाग लेंगे। महिला खिलाड़ियों के रुकने एवं खाने की व्यवस्था ठाकुर तेज सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा पुरुष खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था ठाकुर तेज सिंह महाविद्यालय देवरी रोड करारी में की गई है तथा सभी ऑफिशियल के रुकने की व्यवस्था किरनदीप होटल कैंट स्टेशन रोड अवंती बाई चौराहा माल रोड आगरा पर की गई है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने की व्यवस्था 24 नवंबर 2022 को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से नगर निगम की एसी बसों द्वारा की गई है।
____________________
फेडरेशन ऑफ इण्डिया व्यापार मण्डल का अनशन खत्म, अधिकांश मांगें मानी गईं
आगरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल की जिला शाखा द्वारा 20 सूत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु सोमवार से चल रहा अनशन मंगलवार को मांगें मान लिए जाने के बाद समाप्त हो गया। 
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियन्ता द्वितीय सिद्धार्थ मिश्रा एवं टोरन्ट पावर के उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, संजय सिंह के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में 20 सूत्रीय मांगों को लेकर बिन्दुवार चर्चा हुई तथा अधिकांश मांगों को मान लिया गया। तीन मांगों के लिये तकनीकी कारणों के कारण उनके समाधान करने हेतु 30 नवम्बर तक का समय लिया गया। इसी क्रम में डीसी शर्मा को जूस पिलाकर आमरण अनशन को समाप्त कराया गया।
वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोबती, जिलाध्यक्ष विकास मोहन बंसल, विजय कुमार गोयल, माधव मोहन बंसल, अनिल सारस्वत, रूपेश अग्रवाल, मनोज खण्डेलवाल, चन्दन कुमार शर्मा, मुकेश निर्वानिया, धर्मवीर कौशिक, राजेश सारस्वत, गोरव जैन, श्रीकृष्ण शर्मा, सलीम कुरैशी, सूरजभान सिंह यादव, टीकाराम सिंह, केदार अग्रवाल, संजय शर्मा, सीपी सक्सेना, पीके शर्मा उपस्थित रहे।
_________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments