राजेश गोयल ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी औद्योगिक विकास की प्रगति
आगरा, 29 नवम्बर। शहजादी मंडी स्थित तारघर मैदान पर हुए रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दस लोगों से मुलाकात की, लेकिन उनके सामने जनप्रतिनिधियों के अलावा केवल दो प्रबुद्धजन ही बोले, जिनमें एक फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया कोल्ड स्टोरेज एसोसियेशंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गोयल और दूसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी चतुर्वेदी रहीं।
राजेश गोयल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि उद्यमी कानून व्यवस्था और शांति का अनुभव कर रहे हैं। इससे निवेश भी बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश में कोल्ड चेन पर नए उद्योग लग रहे हैं। चाहें फल पकाने के कोल्ड रूम हों या फिर पैक हाउस, हर जिले में नए आधुनिक शीतगृहों का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई प्रदेश में एमएसएमई और पर्यटन नीति से औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। प्रदेश में कई जगहों पर विकसित भूखंडों की उपलब्ध कराकर उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार मदद कर रही है जिससे राजस्व वृद्धि के साथ-साथ रोजगार और निवेश के भी अधिक मौके मिलेंगे। इसके साथ आगरा में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल क्लस्टर का थीम पार्क में स्थापना कराया जाना और उसके साथ फ्लैट्टेड फैक्ट्री कंसेप्ट को भी जिले में सर्वप्रथम प्रयोग में लाया जाना लाभकारी सिद्ध होने जा रहे हैं। प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बनाए जा रहे कॉरिडोर और मेडिकल कॉलेजों से धार्मिक पर्यटन और मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है ।
राजेश गोयल के अलावा महिला चिकित्सक डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया गया है।
स्थानीय निकाय चुनाव देखते हुए इन दोनों का मंच से संबोधन लोगों को चौंका गया और सामान्य सीट होने पर मेयर प्रत्याशी होने की चर्चाएं शाम से पूरे शहर में घूमने लगीं।
__________________________
Post a Comment
0 Comments