एत्मादपुर में हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला

आगरा, 21 नवम्बर। थाना एत्मादपुर के अंतर्गत हाईवे पर चलते-चलते कार में आग लग गई। देखते ही देखते ही कार पूरी तरह जल गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
एत्मादपुर में फिरोजाबाद-आगरा हाईवे पर टाटा की जेस्ट कार संख्या यूपी-80 डीटी 2764 में चलते में आग लग गई। कार में देखते ही देखते लपटें उठने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें उठती देख कार चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी। गाड़ी पूरी तरह से रुकती तब तक चालक ने कार से छलांग लगा दी।
चालक के उतरते ही कार आग का गोला बन गई। हाईवे के बीचों बीच कार से आग की लपटें उठती देख पीछे आ रहे वाहन भी रुक गए। कार चालक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। करीब 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक आग हल्की हो चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझाया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments