खबरें आगरा की..........

29 को आगरा आयेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना का तीनदिनी आपदा राहत अभ्यास 28 से
आगरा, 24 नवम्बर। यहां वायु सेना स्टेशन में 28 से 30 नवंबर तक वार्षिक संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास 'समन्वय 2022' का आयोजन होगा। इसमें आपदा प्रबंधन पर संगोष्ठी होगी। इसके अलावा फ्लाइंग डिस्प्ले और टेबल टॉप का अभ्यास किया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न एजेंसियां शामिल होगी। अभ्यास में आसियान देशों के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी देखने को मिलेगी। जानकारी मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 नवंबर को अभ्यास के दौरान नियोजित क्षमता प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आपदा राहत अभ्यास समन्वय 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 
_________________
ताज में फिर बंदरों का विदेशी महिला पर्यटक पर हमला
आगरा। ताजमहल पर बंदरों ने आज गुरुवार को एक बार फिर एक विदेशी महिला पर्यटक पर हमला बोल दिया। महिला के कान में चोट आई। 
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित टिकट विंडो पर विदेशी महिला पर्यटक अपनी गाइड के साथ टिकट लेने पहुंची थी। इसी बीच अचानक आया बंदर महिला पर हमलावर हो गया। उसने महिला के चेहरे पर झपट्टा मारा। इससे महिला के कान में चोट लग गई। पर्यटक के चिल्लाने पर अन्य पर्यटकों द्वारा शोर मचाए जाने पर बंदर भाग गया। टिकट विंडो पर मौजूद एएसआई कर्मचारियों ने महिला पर्यटक का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद महिला पर्यटक ने गाइड के साथ ताजमहल देखा।
गौरतलब है कि ताजमहल में पर्यटकों पर बंदर पहले भी हमलावर हो चुके हैं। सितंबर में करीब एक दर्जन पर्यटकों को बंदरों ने काट लिया था। 
______________________
चालक को बांध कार, चेन मोबाइल लूट ले गए
आगरा। दिल्ली के अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन से कार किराए पर लाए लुटेरों ने अछनेरा क्षेत्र में चालक को हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया और उसकी कार और सोने की चेन व मोबाइल फोन लेकर भाग गए। हाथ-पैर खुलने पर चालक पास में स्थित ढाबे पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। 
ग्रेटर नोएडा निवासी राज यादव अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर बुधवार शाम सात बजे दिल्ली के अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा था। उसने बताया कि एक युवक उसके पास पहुंचा। उसने कहा कि भरतपुर तक उसे और दो साथियों को जाना है। 12 रुपये प्रति किलोमीटर के किराए में गाड़ी बुक कर ली। कार में तीन युवक बैठे थे। देर रात दो बजे अछनेरा-भरतपुर रोड पर शंकर कोल्ड स्टोरेज के पास कार रुकवाकर पहले एक युवक नीचे उतर गया। इसके बाद कार में बैठे दो अन्य साथी भी उतरकर चले गए। थोड़ी देर बाद तीनों युवकों ने राज यादव को नीचे उतारा और वे खेत में ले गए।
सवारी बनकर कार से आए लुटेरे अंगोछे से हाथ-पैर बांधकर चालक को खेत में ही फेंक गए। उसके गले से सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद कार लेकर फरार हो गए। चालक किसी तरह तौलिया खोलकर पास में स्थित ढाबे तक पहुंचा। वहां एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर यूपी 112 पर काल करके घटना की सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, लेकिन सुराग नहीं मिला। एसओ अछनेरा अनुराग शर्मा का कहना है कि चालक की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
___________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments