खबरें खेल जगत की.......

अमिताभ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तकनीकी अधिकारी नियुक्त 
आगरा, 27 नवम्बर। राष्ट्रीय अंपायर का दर्जा प्राप्त नगर के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अमिताभ गौतम को हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय विभागीय चैम्पियनशिप के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है। 
नेशनल डिपार्टमेन्ट सीनियर हॉकी चैम्पियनशिप आगामी दो से दस दिसम्बर तक नई दिल्ली में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में देश के प्रमुख सरकारी विभागों की टीमें भाग लेंगी। 
अमिताभ के मनोनयन पर राजीव सोई, धर्मेन्द बघेल, बन्टी ग्रोवर, चौ.किशनपाल सिंह, राजवीर सिह, अनुज सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।
________________
नारायण इंटर कॉलेज ने जीती खो खो प्रतियोगिता 
आगरा। नारायण इंटर कॉलेज अटूस में अस्वा स्कूल ओलम्पियाड के अंतर्गत बालिकाओं की खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी दहतोरा और नारायण इंटर कॉलेज अटूस के बीच खेला गया। नारायण इंटर कॉलेज 9-6 से विजेता बना।
मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी के विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर ने पुरस्कार वितरण किया। अध्यक्षता पवन अग्रवाल ने की। संचालन शिव कुमार शर्मा ने किया।
सचिन शर्मा  ने बताया कि चार दिसम्बर को ज्ञान इंटर कॉलेज जहारपुरी दहतोरा में बालक और बालिकाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments