खबरें आगरा की...............
आगरा। मंगोलिया की कानून राज्यमंत्री बी सोलोंगो के आज रविवार की सुबह ताजनगरी पहुंचने पर केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने उनका स्वागत किया और ताजमहल का भ्रमण कराया।
मंगोलिया की केंद्रीय कानून राज्यमंत्री बी सोलोंगो दिल्ली में आयोजित ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में भाग लेने आई थी। इस सम्मेलन के बाद बी सोलोंगो रविवार की सुबह आठ बजे ताजमहल का दीदार आगरा पहुंचीं।
मंगोलिया की कानून राज्यमंत्री ने ताजमहल भ्रमण के खूबसूरत पलों को सहेजने के लिए उन्होंने फोटोग्राफी भी कराई। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने उन्हें एक शिल्पकार की दुकान से ताजमहल की प्रतिकृति लेकर भेंट की। ताज भ्रमण के दौरान दोनों देशों के कानून राज्यमंत्रियों के बीच आतंकवाद और टेरर फंडिंग रोकने को लेकर भी चर्चा हुई।
________________________
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शनिवार को वार्षिकोत्स की थीम 'नर्चर द नेचर- लैट्स गो ग्रीन' के अंतर्गत मनमोहक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसमें नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्रों की भागीदारी रही। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि पद्म श्री भारत भूषण त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि अशोक ठाकुर, डॉ. रीटा सोनावत रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा रिया ईरानी, वृष्टि गाँधी, अर्शिया मखीजा, गौरी चतुर्वेदी, जसनूर सिंह, जाह्नवी सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के निदेशकगण डॉ.सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, मुख्य समन्वयक संजय शर्मा तथा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सत्र 2020-21 तथा 2021-22 में कक्षा दस तथा बारह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले (95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले) मेधावी छात्रों को 22000 रुपये की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र रहे- जाह्नवी सिंह, सारांश अग्रवाल, अनुष्का, जय उपाध्याय, कुलदीप त्यागी, देव रमन चौधरी, नवकार जैन, हर्षवर्धन, सुहानी अरोरा, मान्या।
90% से अधिक अंक पाने वाले 13 छात्रों को 11000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करके सम्मानित किया गया। छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र रहे- भाव्या कटियार, कश्वी सुराणा, तनय गुप्ता, कुशाग्र, सारांश गुप्ता, लकी गुप्ता, स्नेहा वर्मा, वृष्टि गाँधी, गीताली जग्गी, शशांक सिंह, पृथ्वी सिंह वर्मा, उमंग शर्मा, राधिका गुप्ता।
__________________________
आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम अंडरग्राउंड स्टेशनों के निर्माण के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह से टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का प्रयोग शुरू कर देगी। गुड़गांव की एक फैक्ट्री में टीबीएम का सफल ट्रायल किया जा चुका है। इस मशीन को 17 ट्रेलर से आगरा लाया जाएगा। एक माह में मशीन को असेंबल किया जाएगा फिर दूसरी मशीन को यहां लाया जाएगा।
शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। प्राथमिकता वाला कारिडोर छह किमी लंबा होगा। इसमें तीन अंडरग्राउंड स्टेशन और तीन एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे। सैम इंडिया द्वारा 1800 करोड़ रुपये से सात अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। रामलीला ग्राउंड से मशीन को प्रवेश कराया जाएगा। एक मशीन हर दिन पांच से छह मीटर की खुदाई करेगी। खुदाई के लिए चार मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।
_______________________
आगरा। राष्ट्र संत नेपाल केसरी डॉ. मणिभद्र महाराज चातुर्मास पूर्ण होने के बाद आज रविवार को नगर से विदा हो गए। जैन संतों का विदाई समारोह एस के सेल्स कॉर्पोरेशन अरतौनी में आयोजित किया गया।
विदाई प्रवचन सभा में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल एवमं प्रदेश की महिला व बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह, गोवर्धन के पूर्व विधायक कारिंदा सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. मणिभद्र ने कहा कि हर व्यक्ति उदास है, तनावग्रस्त है। उसका कारण भविष्य की चिंता और अतीत की कटु यादें हैं। इसलिए केवल वर्तमान में जीना सीखें, जिससे मन शांत रहेगा और संतुष्टि रहेगी।
विदाई के अवसर पर शाश्वत सोनी, मंजू सोनी, शशि सोनी, मंगेशलता सोनी, सुरेश शास्त्री, सुमित्रा सुराना, पद्मा सुराना, सुरेश सोनी, सुरेंद्र सोनी ने भजन एवमं अपने मन के उदगार व्यक्त किए। इस दौरान वैभव निमिषा जैन, सौरभ पूजा जैन, अंशुल शिप्रा जैन , अशोक सुराना, राजेश सकलेचा, आदेश बुरड़, राजीव चपलावत, विवेक कुमार जैन, वैभव जैन, सचिन जैन, अर्पित जैन, अनिल जैन, सुरेश सुराना, सुलेखा सुराना, कोमल सुराना, प्रियंका सुराना, अशोक अग्रवाल, पूजा जैन, नीतू जैन, अंजली जैन, संजीव माहेश्वरी, अजय जैन पूर्व पार्षद सहित अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments