खबरें आगरा की..........
आगरा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज सोमवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
प्रार्थना सभा का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने किया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए लघु नाटक, नृत्य व 'बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आँख के तारे' गीत की सुमधुर प्रस्तुति दीं। समस्त छात्रों को बुकमार्क और चॉकलेट का वितरण किया गया। समापन अध्यापिका बबिता रानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
_______________
आगरा में पहले स्वास्थ्य एटीएम का शुभारंभ
आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर सोमवार को जिले का पहला स्वास्थ्य एटीएम का लगाया गया। इसका शुभारंभ विधायक एत्मादपुर धर्मपाल सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएमओ ने स्वास्थ्य मशीन से अपनी जांच भी करवाई।
सीएमओ ने बताया कि इस मशीन द्वारा हीमोग्लोबिन, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर सहित 22 तरह की जांच कुछ ही समय में की जा सकती हैं। इससे यह भी लाभ होगा के दूरस्थ स्थानों पर जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, पैरामेडिकल स्टाफ हेल्थ एटीएम के माध्यम से जांच कर जांच रिपोर्ट टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से चिकित्सक को भेजकर मरीज का इलाज कर सकेंगे।
_______________
आगरा। वाणिज्य बंधु की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने अगले माह तक सभी समस्याओं कें समाधान का आश्वासन दिया। संजय अरोरा व जय पुरसनानी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया ।
प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव et कई अधिकारी उपस्थित रहे ।
_____________
ओटीपी पूछकर खाते से 6.14 लाख उड़ाए
आगरा। साइबर अपराधियों ने पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर पब्लिक सेक्टर यूनिट के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक को जाल में फंसा लिया। मोबाइल फोन पर पैन कार्ड अपडेट करने के मैसेज के साथ लिंक भेज दिया। इस पर क्लिक कराकर खाते की डिटेल प्राप्त कर ली। इसके बाद काल करके ओटीपी भी पूछ ली। उनके खाते की नेट बैंकिंग चालू कर 6.14 लाख रुपये पार कर लिए। पीड़ित ने रेंज साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित छत्ता क्षेत्र में सिंगी गली निवासी रामकृष्ण गुप्ता एक पब्लिक सेक्टर यूनिट कंपनी के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर हैं। रेंज साइबर थाना प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खातों की डिटेल निकलवाई जा रही है।
_______________
19 को बैंकों की अखिल भारतीय हड़ताल
आगरा। एआईबीईए ने बैंकों में विभिन्न बढ़ते हमलों के खिलाफ 19 नवम्बर को अखिल भारतीय बैंक हडताल का आह्वान किया है।
अब तक एआईबीईए ने कर्मचारियों के वेतन सेवा शर्तों, बैंकों के कामकाज, ग्राहक सेवा में सुधार, प्रौद्योगिकी और कम्प्यूटरीकरण आदि को कवर करते हुए 11 द्विपक्षीय समझौते हासिल किए हैं। हाल ही में यह देखा गया है कि कुछ बैंक द्विपक्षीय चर्चाओं की परवाह नहीं करते हैं और एकतरफा निर्णयों के माध्यम से द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर विरोध जताने के लिए एसोसिएशन ने 19 को हड़ताल पर रहने का निर्णय किया है।
---------------
Post a Comment
0 Comments