खबरें आगरा की...........
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में मेन लाइन के लिए ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है। प्रथम चरण में आगरा मेट्रो टीम द्वारा डेड एंड से लेकर बसई मेट्रो स्टेशन के बीच प्लिंथ बीम के कास्टिंग करते हुए ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है।
यूपी मेट्रो द्वारा मेन लाइन पर हेड हार्डेंड रेल का प्रयोग करते हुए बैलास्टलैस ट्रैक बिछाया जा रहा है। वहीं, आगरा मेट्रो टीम द्वारा डिपो परिसर में बैलास्टिड ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा किया जा चुका है।
आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ट्रेन के ट्रैक बदलने हेतु ताज ईस्ट गेट एवं फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन पर क्रॉसओवर बनाए गए हैं। यात्री सेवाओं के दौरान मेट्रो ट्रेनें इन क्रॉसओवर के जरिए ट्रैक बदलेंगी। प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट पहला मेट्रो स्टेशन हैं ऐसे में जब सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट आने वाली ट्रैन क्रॉसओवर का प्रयोग करके पुन: सिकंदरा जाने के लिए निर्धारित प्लेटफॉर्म पर जाएगी। वहीं, फतेहाबाद रोड स्टेशन पर स्थित क्रॉसओवर का प्रयोग डिपो लाइन एवं मेन लाइन के बीच आवागमन के लिए किया जाएगा।
______________________
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में देर रात एक गैराज मालिक की हत्या कर दी गई। आज मंगलवार की सुबह गैराज के बराबर में उनका शव मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दौरेठा नंबर दो निवासी घनश्याम पुत्र चोब सिंह का घर के पास ही घंशो के नाम से गैराज है। वह रात में गैराज पर ही सोते थे। मंगलवार की सुबह आठ बजे तक जब घर नहीं आए तो परिवारीजनों को चिंता हुई। वह उन्हें बुलाने गैराज पर पहुंचे। यहां गैराज के बराबर वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजन गैराज के अंदर से होते हुए बराबर वाले कमरे में गए तो घनश्याम का शव तख्त पर पड़ा पाया। सिर में चोट के निशान थे। सीओ लोहामंडी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
___________________________
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आशिक मिजाज हेड कांस्टेबल को आज मंगलवार को निलंबित कर दिया। हेड कांस्टेबल को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ पुलिस से रंगे हाथ पकड़वाया था।
गौरतलब है कि विगत रविवार की रात एक महिला इंसपेक्टर एत्माद्दौला के पास पहुंची थी। महिला का कहना था कि उसका पति टेढ़ी बगिया पर अपनी प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा है। इंस्पेक्टर ने मौके पर पुलिस भेजी तो हेड कांस्टेबल को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। हेड कांस्टेबल को मेडिकल के लिए भी भेजा गया था। इसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई थी। इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट बनाकर एसएसपी के पास भेज दी थी। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
____________________
Post a Comment
0 Comments