खबरें आगरा की......
आगरा, 23 नवम्बर। कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा ने आनंद कॉलेज कीठम में अंबेडकर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।
आज बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कृष्णा कालेज की टीम ने के आर कालेज मथुरा की टीम को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। कृष्णा कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 140 का लक्ष्य रखा। शांतनु ने 46, शाहरुख ने 21, अमन 18 और प्रिंस ने 16 रन बनाए। केआर कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए ज्ञानेंद्र, शुभम, पुनीत और लव ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआर कॉलेज की टीम 18.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जयवीर ने 56, अरुण ने 34 और पुनीत ने 13 रन का योगदान दिया। कृष्णा कॉलेज की ओर से शांतनु ने तीन, अमन व सौरभ ने दो-दो, आशू और दिलीप ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांतनु को प्रवक्ता डॉ रवि कुमार द्वारा दिया गया। विजयी टीम को कॉलेज निदेशक डॉ.पी.के.सिंह के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 नवम्बर को बीएसए कॉलेज मथुरा और कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा के मध्य खेला जाएगा। आज के मैच के उपरांत डॉ.बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का ट्रायल किया गया। ट्रायल में 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कोच मनोज कुशवाहा, डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ऑब्जर्वर, डॉक्टर ख्वाजा निशात हुसैन मुख्य चयनकर्ता, डॉ आनंद टाइटलर चयनकर्ता, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ विशेष राजपूत, डॉ रामपाल, भावना अग्रे, डॉ अलका मिश्रा, उषा सिंह, कपिल जैन, संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।
_________________
आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नादउ में मंगलवार तड़के चोर घर में घुस कर लाखों रुपये के जेवरात के साथ करीब दस लाख नकद चोरी कर ले गए। सुबह जब गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में थाना पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।
खंदौली के नादऊ निवासी रामकिशन आलू किसान हैं। बीते शुक्रवार को रामकिशन ने घर के पास की प्लाट खरीदने के लिये कैनरा बैंक खंदौली से दस लाख रुपये केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन करवाया था। आलू किसान रामकिशन ने वह रुपये पत्नी मछला देवी को अपने कमरे में रखे बक्से में रखने के लिए दे दिये थे। मंगलवार की रात को रामकिशन और उनकी पत्नी मछला देवी अपने कमरे में सो गए। वहीं उसी कमरे में वह बक्सा भी रखा हुआ था। मंगलवार की तड़के सुबह तीन बजे करीब दो चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए। चोर कमरे में रखे पैसे और आभूषण से भरे बक्से को चोरी कर ले गए। सुबह पांच बजे करीब जब मछला देवी की नींद खुली तो कमरे में बक्सा न देख कर होश उड़ गए। मछला देवी ने रामकिशन को जगाया और कमरे में बक्सा न होने की जानकारी दी। आनन फानन में सभी परिजनों को जगा कर बक्से की खोज बीन शुरू की गई। जब कहीं बक्सा की जानकारी नहीं मिली तब पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। रामकिशन ने बताया कि बक्से में बैंक से केसीसी लोन के 9 लाख 80 हजार रुपए और करीब 100 ग्राम सोना और चांदी के जेवरात रखे थे।
घर के बाहर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोर रामकिशन के घर से बक्से को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
------------
Post a Comment
0 Comments